Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: पाइपलाइन को लेकर बढ़ा विवाद, ट्राली चालक ने युवक को कुचला; सीसीटीवी में कैद वारदात

    दो ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक स्थानीय व्यक्ति के घर के बाहर पाइपलाइन को कुछ नुकसान पहुंचाया जिसके बाद उनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से शख्स को टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह वहां से फरार हो गया। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और आरोपी की तलाश जारी है।

    By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Tue, 20 Feb 2024 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    विवाद के बाद गुस्साए चालक ने शख्स को ट्रॉली से मार दी टक्कर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक वाहन द्वारा पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को एक 22 वर्षीय व्यक्ति को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया।

    यह घटना सर मथुरा गेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई, जब दो ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक स्थानीय व्यक्ति के घर के बाहर पाइपलाइन को कुछ नुकसान पहुंचाया।

    सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके और अंततः उपेन्द्र कुमार नाम के एक व्यक्ति को कुचल कर भाग गए। हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरार चालक की तलाश जारी

    उप-निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा, "घटना बीना नारायण गेट के पास हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उपेंद्र कुमार (22) को कुचल दिया। हमने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं।"

    अस्पताल में मृत घोषित हुआ शख्स

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिंह ने कहा, "उपेन्द्र कुमार के परिवार के सदस्य उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने भागते समय सड़क पर खड़ी दो ठेलियों को भी टक्कर मार दी और उसे एक दीवार से टकरा दिया।

    यह भी पढ़ें: 'हेल्दी फूड देने के लिए धन्यवाद अश्विनी वैष्णव जी', वंदे भारत के खाने में न तेल न मसाला, VIRAL हुआ यात्री का कटाक्ष

    यह भी पढ़ें: चार महीने की कैवल्या का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, अपने टैलेंट से बड़े-बड़े को छोड़ा पीछे; देखें Video