Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: अभी और सताएगी ठंड! इन जिलों में बूंदाबंदी के साथ बारिश की संभावना; फतेहपुर रहा सबसे ठंडा

    राजस्थान में मौसम करवट ले रहा है और इसके साथ ही लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। आने वाले दिनों में कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश के साथ ठंड भी महसूस होगी। 23 फरवरी से तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 23 Feb 2025 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान का कैसा रहेगा मौसम (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। राजस्थान में गर्मी ने दस्तक दे दी है लेकिन इसके साथ ही मौसम का मिजाज बार-बार बदल भी रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को आठ शहरों का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इसके साथ ही 6 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज हुआ। मौसम विभाग जयपुर ने जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में मौसम साफ रहा।

    फतेहपुर का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया जो 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया जो 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर में 24 घंटों में तापमान में मामलू गिरावट दर्ज की गई।

    मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

    मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार शनिवार को जयपुर में 13.2 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    इन जिलों के अलावा जोधपुर में 15.6 डिग्री, बीकानेर में 13.4 डिग्री, चूरू में 10.7 डिग्री सेल्सियस और श्री गंगानगर में 12.6 डिग्री और माउंट आबू में 9.2 डिग्री, धौलपुर में 12.3 डिग्री, अंता बांरा में 9.8 डिग्री, करौली में 8.8 डिग्री, दौसा में 9.4 डिग्री, नागौर में 10.4 डिग्री, सांगरिया में 10.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

    बूंदाबांदी से नीचे जाएगा पारा

    मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुरस नागौर, बीकानेर और जालौर जिलोम में बादल छाए रह सकते हैं। अगले 24 घंटों में सीमावर्ती जिलों के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट भी दिख सकती है।

    ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में हल्की ठंड का अहसास होना तय है। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार 23 फरवरी से फिर तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

    Jaipur News: न्यू आतिश मार्केट के कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने घंटों बाद पाया काबू