Jaipur News: न्यू आतिश मार्केट के कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने घंटों बाद पाया काबू
जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में स्थित न्यू आतिश मार्केट में स्थित एसटीसी मॉल में भयानक आग लगने की घटना घटी है। कॉम्प्लेक्स के गार्ड ने आग की लपटें और धुआं देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया है। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने की संभावना है।

एएनआई, जयपुर। राजधानी जयपुर में एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। मानसरोवर इलाके में न्यू आतिश मार्केट कॉम्प्लेक्स के एक ऑफिस में सुबह 6 बजे आग लगने की घटना घटी। इस कॉम्प्लेक्स में कई शोरूम और ऑफिस है।
गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, आग लगने के दौरान यहां पर कोई नहीं था इस कॉम्प्लेक्स के गार्ड ने जब धुआं उठता देखा तो उसने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
#WATCH | Jaipur: Fire Officer Devang Yadav says "At around 6:30 AM, we got information that a fire broke out at STC Mall in Aatish Market. At least 10 fire tenders were rushed to the spot. It took us around 2 hours to control the fire..." https://t.co/tIRSIppZYW pic.twitter.com/ZnPWoMq8V2
— ANI (@ANI) February 23, 2025
दमकल विभाग के अधिकारी देवांग यादव ने बताया, सनी कॉम्प्लेक्स की पांचवी मंजिल पर थर्मल इंसूलेंस का ऑफिस है। सुबह करीब 6 बजे बंद ऑफिस से धुआं निकलता दिखा। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी।
ऑफिस का लॉक तोड़कर बुझाई गई आग
आग इतनी भयानक थी कि लपटें देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। आग लगने की सूचना पर मानसरोवर थाने की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड की टीम ने ऑफिस का लॉक तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया। हाइड्रोलिक सहित 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।