Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jaipur News: न्यू आतिश मार्केट के कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने घंटों बाद पाया काबू

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:49 AM (IST)

    जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में स्थित न्यू आतिश मार्केट में स्थित एसटीसी मॉल में भयानक आग लगने की घटना घटी है। कॉम्प्लेक्स के गार्ड ने आग की लपटें और धुआं देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया है। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने की संभावना है।

    Hero Image
    जयपुर में एक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग (फाइल फोटो)

    एएनआई, जयपुर। राजधानी जयपुर में एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। मानसरोवर इलाके में न्यू आतिश मार्केट कॉम्प्लेक्स के एक ऑफिस में सुबह 6 बजे आग लगने की घटना घटी। इस कॉम्प्लेक्स में कई शोरूम और ऑफिस है।

    गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जानकारी

    जानकारी के मुताबिक, आग लगने के दौरान यहां पर कोई नहीं था इस कॉम्प्लेक्स के गार्ड ने जब धुआं उठता देखा तो उसने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

    दमकल विभाग के अधिकारी देवांग यादव ने बताया, सनी कॉम्प्लेक्स की पांचवी मंजिल पर थर्मल इंसूलेंस का ऑफिस है। सुबह करीब 6 बजे बंद ऑफिस से धुआं निकलता दिखा। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस का लॉक तोड़कर बुझाई गई आग

    आग इतनी भयानक थी कि लपटें देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। आग लगने की सूचना पर मानसरोवर थाने की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

    फायर ब्रिगेड की टीम ने ऑफिस का लॉक तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया। हाइड्रोलिक सहित 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

    Rajasthan: सीबीआई ने शुरू की रेलवे भर्ती में गड़बड़ी की जांच, छह पर केस दर्ज; डमी कैंडिडेट समेत बड़े अधिकारी घेरे में