Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: चोरी के आरोप में युवक को उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

    Updated: Sun, 25 May 2025 02:00 AM (IST)

    राजस्थान के ब्यावर जिले में सीमेंट चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत केस दर्ज किया गया है (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के ब्यावर जिले में एक व्यक्ति को रस्सी से उल्टा लटकाकर पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इसका वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि व्यक्ति पर सीमेंट और डीजल चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर बीएनएसएस की धारा 170 के तहत केस दर्ज किया गया है।

    डीजल और सीमेंट चोरी का आरोप

    बता दें कि माममला ब्यावर जिले का है। यहां तेजपाल सिंह नामक व्यक्ति फैक्ट्री चलाता है। उसने अपने ड्राइवर याकूब को ढाई महीने पहले सीमेंट से भरा डंपर लेकर जयपुर भेजा था। तेजपाल ने आरोप लगाया कि याकूब ने इस दौरान डीजल और सीमेंट की चोरी की।

    इसके बाद उसने याकूब को अर्थरोवर के बकेट लोडर से उल्टा लटकाकर बांध दिया। इसके बाद उनसे व्यक्ति को जमकर पीटा। घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस हकरत में आई। हालांकि ड्राइवर की तरफ से अभी तक तेजपाल के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

    कांग्रेस ने सरकार को घेरा

    • कांग्रेस इस घटना के बाद राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। अशोक गहलोत ने इसे माफिया राज करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'जनता पूछ रही है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खेला जा रहा यह खौफनाक खेल कब बंद होगा?'
    • वहीं पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी व्यवस्था पर कलंक है। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

    यह भी पढ़ें: 25 हजार नहीं लौटाए तो दबंग ने बेटे को बना लिया बंधक, मौत हुई तो बिना परिवार को बताए दफना दिया