Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: कार में जिंदा जला होटल मालिक, गाड़ी से लेने जा रहा था दूध; कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर अचानक लगी आग

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 12:29 AM (IST)

    कोतवाली थाना के एएसआई मदन लाल ने बताया कि मृतक की पहचान बस्ती इलाके के सुरजना के रहने वाले मांगीलाल धाकड़ (48) पुत्र मोहन लाल धाकड़ के रूप में हुई है। वह खुद कार ड्राइव कर दूध लेने डेयरी जा रहे थे।

    Hero Image
    Rajasthan: कार में जिंदा जला होटल मालिक, गाड़ी से लेने जा रहा था दूध; कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर अचानक लगी आग

    उदयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर सोमवार कार में आग लगने से एक होटल मालिक जिंदा जल गया। घटना के समय होटल मालिक दूध लेने जा रहे थे। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग पर काबू पाया तो उसमें से कंकाल ही बराम हुआा। पुलिस को आशंका है कि पहले किसी अन्य गाड़ी ने उनकी कार टकराई, उसके बाद कार में आग लगी। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के आछोड़ा चौराहे पर हुआ। होटल का मालिक आल्टो कार से जा रहा था। तभी गाड़ी में आग लग गई, इसे देख आसपास के लोग दौड़े और फायर बिग्रेड को सूचना दी। तब तक कार सवार होटल मालिक जिंदा जल गया था।

    कोतवाली थाना के एएसआई मदन लाल ने बताया कि मृतक की पहचान बस्ती इलाके के सुरजना के रहने वाले मांगीलाल धाकड़ (48) पुत्र मोहन लाल धाकड़ के रूप में हुई है। वह खुद कार ड्राइव कर दूध लेने डेयरी जा रहे थे। सुरजना और नगरी के बीच मांगीलाल का शिव शक्ति नाम का होटल है।

    होटल से सोमवार सुबह करीब 5 बजे वह कार से गोपालनगर डेयरी के लिए निकले थे। गोपालनगर की दूरी होटल से करीब 5 किलोमीटर है। सेमलपुरा मोड़ की तरफ करीब तीन किलोमीटर ही आगे जा पाए थे, तभी आछोड़ा चौराहे पर कार में आग लग गई थी।

    मांगीलाल धाकड़ को गाड़ी से निकलने का मौका नहीं मिला। मांगीलाल कार में ही जिंदा जल गए। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से पुलिस को आशंका है कि पहले किसी गाड़ी से कार की टक्कर हुई और पूरी तरह जल चुकी कार में होटल मालिक का कंकाल मिला है। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त है। इसलिए पुलिस को आशंका है कि पहले किसी गाड़ी से कार की टक्कर हुई थी

    सेमलपुरा मोड़ स्थित खामका बालाजी मंदिर में भजन संध्या चल रही थी। वहां मौजूद लोग दौड़कर कार की तरफ गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी। ड्राइविंग सीट पर मांगीलाल का कंकाल मिला। मांगीलाल की पहचान भी उनकी कार से ही हुई है।

    मौके पर दूसरी गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य गाड़ी से टक्कर हुई होगी, जिससे होटल कारोबारी की कार में आग लग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।