राजस्थान में सरकारी कर्मचारी अब 3 साल से ज्यादा एक ही पद पर नहीं रह सकेंगे, सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?
राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रमुख सचिवों को इस बारे में पत्र भेजा है। सरकारी काम में पारदर्शिता पर उठ रहे सवालों को देखते हुए गुरुवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों की सीट बदलने के आदेश दिए हैं।

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान सरकार में कर्मचारी अब लगातार तीन साल से ज्यादा एक ही पद पर नहीं रह सकेंगे। राज्य सरकार के इस निर्णय से करीब चार लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे।
सरकारी विभाग की अलमारी से मिले थे दो करोड़ 31 लाख
पिछले दिनों जयपुर के योजना भवन में सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग की एक अलमारी में से दो करोड़ 31 लाख की रकम और एक किलो सोना बरामद किया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस कर्मचारी को इस मामले में जिम्मेदार माना गया वह एक दशक से भी ज्यादा समय से एक ही पद पर कार्यरत था।
तय समय सीमा में कर्मचारी का तबादला होगा
अब सरकार ने तय किया है कि एक ही विभाग में तीन साल से ज्यादा पद पर किसी भी कर्मचारी को नहीं रहने दिया जाएगा। तय समय सीमा के अनुसार कर्मचारी का तबादला होगा।
सरकार ने भेजा पत्र
राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रमुख सचिवों को इस बारे में पत्र भेजा है। सरकारी काम में पारदर्शिता पर उठ रहे सवालों को देखते हुए गुरुवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों की सीट बदलने के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय सहित अन्य विभागों में ई-फाइलिंग की प्रक्रिय अपनाने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।