Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान में सरकारी कर्मचारी अब 3 साल से ज्यादा एक ही पद पर नहीं रह सकेंगे, सरकार ने क्‍यों ल‍िया ये फैसला?

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 07:46 PM (IST)

    राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रमुख सचिवों को इस बारे में पत्र भेजा है। सरकारी काम में पारदर्शिता पर उठ रहे सवालों को देखते हुए गुरुवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों की सीट बदलने के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    तय समय सीमा के अनुसार कर्मचारी का तबादला होगा।

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान सरकार में कर्मचारी अब लगातार तीन साल से ज्यादा एक ही पद पर नहीं रह सकेंगे। राज्य सरकार के इस निर्णय से करीब चार लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे।

    सरकारी व‍िभाग की अलमारी से म‍िले थे दो करोड़ 31 लाख   

    पिछले दिनों जयपुर के योजना भवन में सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग की एक अलमारी में से दो करोड़ 31 लाख की रकम और एक किलो सोना बरामद किया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस कर्मचारी को इस मामले में जिम्मेदार माना गया वह एक दशक से भी ज्यादा समय से एक ही पद पर कार्यरत था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय समय सीमा में कर्मचारी का तबादला होगा

    अब सरकार ने तय किया है कि एक ही विभाग में तीन साल से ज्यादा पद पर किसी भी कर्मचारी को नहीं रहने दिया जाएगा। तय समय सीमा के अनुसार कर्मचारी का तबादला होगा।

    सरकार ने भेजा पत्र 

    राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रमुख सचिवों को इस बारे में पत्र भेजा है। सरकारी काम में पारदर्शिता पर उठ रहे सवालों को देखते हुए गुरुवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों की सीट बदलने के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय सहित अन्य विभागों में ई-फाइलिंग की प्रक्रिय अपनाने के निर्देश दिए हैं।