Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजस्थान: टोंक में बड़ा हादसा, बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत; नहाने गए थे 11 दोस्त

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:58 PM (IST)

    राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी में एक दुखद घटना हुई जिसमें 8 लोगों की डूबने से मौत हो गई। टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के अनुसार तीन लोगों को बचा लिया गया है और उनकी हालत स्थिर है। मृतकों की पहचान जयपुर के निवासियों के रूप में हुई है जो पिकनिक मनाने आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। टोंक जिले की बनास नदी में आज 8 लोग डूब गए। टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने इस मामले को संज्ञान में लिया और मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन अन्य को बचा लिया गया और उनकी हालत स्थिर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि 25 से 30 साल की उम्र के 11 लोगों का एक ग्नुप नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी वे गहरे पानी में चले गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

    जयपुर से पिकनिक मनाने आए थे दोस्त

    पुलिस ने आगे बताया, 'सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से आठ को मृत घोषित कर दिया और 3 की जान बच गई। ' एसपी ने फिलहाल कहा है कि ये पता नहीं चल पाया है कि वे गहरे पानी में कैसे गिरे। उन्होंने बताया कि मृतक जयपुर के थे और वहां से पिकनिक मनाने टोंक आए थे।

    राजस्थान सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

    इस घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने पोस्ट में दुख जताया है।

    भरतपुर में हुआ था हादसा

    वहीं इससे दो दिन पहले राजस्थान के भरतपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां एक सरकारी डॉक्टर अपनी कार में जिंदा जल गए। डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर (दुकान) से जा टकराई। कार से धुआं निकलने लगा। कार दुकान में फंसी होने के कारण गेट नहीं खुल पाए और उनकी कार में ही जलकर मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Balia News: बलिया में बड़ा हादसा, टोंस नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबने से मौत