Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: दिल्ली से जयपुर जा रही एसी डबल डेकर एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग, यात्रियों में फैली दहशत

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 11:01 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली से जयपुर जा रही जयपुर एसी डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों में गुरुवार रात आग लग गई। आग लगने से यात्रा कर रहे लोगों में दहशत फैल गई। दौसा के स्टेशन मास्टर राधेश्याम मीना ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को दौसा स्टेशन पर पहुंचने से पहले एक्सप्रेस ट्रेन के सी5 कोच के पहियों में कुछ चिंगारी दिखाई देने पर सतर्क कर दिया गया था।

    Hero Image
    दिल्ली से जयपुर जा रही एसी डबल डेकर एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग (india rail info)

    दौसा, एजेंसी। राजधानी दिल्ली से जयपुर जा रही जयपुर एसी डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों में गुरुवार रात आग लग गई। आग लगने से यात्रा कर रहे लोगों में दहशत फैल गई। दौसा के स्टेशन मास्टर राधेश्याम मीना ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को दौसा स्टेशन पर पहुंचने से पहले एक्सप्रेस ट्रेन के सी5 कोच के पहियों में कुछ चिंगारी दिखाई देने पर सतर्क कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू

    स्टेशन मास्टर राधेश्याम मीना ने कहा, "जब ट्रेन दौसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो पहले सतर्क रेलवे कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर और मिट्टी का इस्तेमाल करके आग पर काबू पा लिया।" समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग बुझने के तुरंत बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी। मगर इस समय यात्रियों में दहशत फैल गई थी।

    हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता ने कोटा में सुसाइड की वजह बताई लव अफेयर, छात्रा के पिता बोले; सबूत हैं?