Rajasthan: '24 कैरेट सोने की तरह PM Modi की गारंटी', सीएम भजनलाल शर्मा ने संकल्प पत्र को बताया विजन दस्तावेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह है। मोदी जो करते हैं वही कहते हैं। मोदी की गारंटी पर कोई अविश्वास नहीं कर सकता है। विपक्षी घमंडी गठबंधन के पास ना तो नियत है और ना ही नेता है। इनके पास नीति भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए सरकार सख्त है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह है। मोदी जो करते हैं वही कहते हैं। मोदी की गारंटी पर कोई अविश्वास नहीं कर सकता है। विपक्षी घमंडी गठबंधन के पास ना तो नियत है और ना ही नेता है। इनके पास नीति भी नहीं है।
पेपर लीक को लेकर क्या बोले सीएम शर्मा?
वहीं, दूसरी तरफ पिछले दस साल में नरेन्द्र मोदी सरकार ने सेवा और सुशासन को अपना ध्येय मानकर जनता के बीच काम किया है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए सरकार सख्त है। राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर जो कार्रवाई हुई है, उससे युवाओं में संतोष है।
संकल्प पत्र को बताया विजन दस्तावेज
शर्मा ने सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र देश की जनता की आशंकाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। भाजपा का संकल्प पत्र जनता के लिए जनता के द्वारा बनाया विजन दस्तावेज है। यह लोकसभा चुनाव मोदी की गारंटी का चुनाव है। अब तक देश में जो राजनीतिक दल थे वे सिर्फ घोषणा करते थे। घोषणा पत्र जारी करते थे, लेकिन बाद में उसको खोलकर नहीं देखते थे। उस पर अमल नहीं होता था।
पीएम मोदी ने वादे किए पूरे
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में जो वादे किए थे वे पूरे किए हैं। 2014 में भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था वाला देश था। मोदी के पीएम बनने के बाद दस साल में दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।