Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur: 'हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे...', अमित शाह बोले- पूर्वोत्तर में AFSPA प्रभावित क्षेत्रों का कम हुआ दायरा

    मणिपुर के इंफाल में अमित शाह ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि पूर्वोत्तर आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। भारत विकसीत तब बनेगा जब मणिपुर विकसीत होगा। गृह मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर में AFSPA प्रभावित क्षेत्रों को कम कर दिया है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 15 Apr 2024 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे: अमित शाह।

    एएनआई, इंफाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे। मणिपुर के इंफाल में अमित शाह ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में शांति को लेकर क्या बोले शाह?

    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि पूर्वोत्तर आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। भारत विकसित तब बनेगा जब मणिपुर विकसित होगा। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में वापस से शांति और पूर्वोत्तर से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कई संगठनों के साथ शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किया है। गृह मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर में AFSPA प्रभावित क्षेत्रों को कम कर दिया है।

    भाजपा करना चाहती है मणिपुर की रक्षाः गृह मंत्री

    अमित शाह ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं है। यह उन लोगों के बीच है जो मणिपुर को विभाजित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मणिपुर की रक्षा करना चाहती है। शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने भारत को समृद्ध बनाने के साथ-साथ देश की सुरक्षा को भी मजबूत किया है। पीएम मोदी ने 75 वर्षों से उग्रवाद और नक्सलवाद से जूझ रहे पूर्वोत्तर में शांति और सद्भाव लाया है।