Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: 'IAS 40 साल के राजा', सीएम भजनलाल बोले- भाजपा खत्म करेगी भ्रष्टाचार

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 11:23 PM (IST)

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। गरीब का कल्याण सरकार का प्रमुख ध्येय है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सबसे बड़े लक्ष्य तक पहुंचना हमारा संकल्प है। सीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में कहा कि अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    सीएम ने योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। गरीब का कल्याण सरकार का प्रमुख ध्येय है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सबसे बड़े लक्ष्य तक पहुंचना हमारा संकल्प है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सोमवार को जयपुर के सांगानेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे। लाभार्थियों का पंजीकरण करके उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। शर्मा ने कहा, हमारा प्रयास है कि एक भी परिवार योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।

    योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान

    सीएम भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों से योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह यात्रा परिवर्तनशील साबित होगी। शर्मा ने कहा, पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर जवाब देना होगा।

    यात्रा प्रदेश में 276 निकायों तक पहुंचेगी

    यह यात्रा प्रदेश में 276 निकायों तक पहुंचेगी। 25 हजार की आबादी पर एक शिविर लगेगा। शहरी क्षेत्र में 737 शिविर आयोजित होंगे। शिविर में आमजन को मौके पर ही योजना के लाभ के लिए पंजीकरण किया जाएगा। शिविर में चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे, जहां आमजन की जांचें हो सकेंगी। जयपुर में अभियान की शुरुआत के बाद मंगलवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा जिलों में भी नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की शुरुआत होगी।

    जरूरतमंदों का ध्यान रखने के निर्देश

    सीएम पद संभालने के बाद सोमवार को पहली बार शर्मा ने राज्य सरकार के प्रमुख सचिवों एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम शर्मा ने कहा, गरीब और जरूरतमंदों का ध्यान रखना होगा। सरकार की योजनाओं का लाभ इन लोगों को मिलना चाहिए।

    आईएएस 40 साल के राजा हैं- सीएम भजनलाल

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग भाग्यशाली हैं कि आईएएस अफसर बन गए। आप 40 साल के राजा हैं। आप कहीं जाते हैं, उससे पहले आपकी प्रतिष्ठा पहुंचती है। इसलिए ध्यानपूर्वक काम करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से वर्तमान योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करने की सलाह भी दी।

    ये भी पढ़ें: गोगामेड़ी हत्या केस में सात आरोपितों को भेजा गया जेल, शूटरों तक हथियार-पैसा पहुंचाने वाला अब भी फरार