ERCP पर‍ियोजना रोकने को लेकर गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर साधा न‍िशाना, MP सरकार को उकसाने का लगाया आरोप

गहलोत गुरुवार को जयपुर के होमगार्ड निदेशालय के नये भवन का लोकार्पण करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा ईआरसीपी का काम रुकवाने का प्रयास किया गया। मध्यप्रदेश से जानबूझकर आपत्ति करवाई गई।