Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan Board 2023 Result: बोर्ड परीक्षा में ए वन कुमारी ने A One क्लास से पाई सफलता, मार्कशीट हुई वायरल

    By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 25 May 2023 05:15 PM (IST)

    Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 12वीं के आर्ट्स संकाय का रिजल्ट जारी होते ही एक छात्रा की मार्कशीट वायरल हो गई। दरअसल मार्कशीट में छात्रा का नाम ए वन कुमारी लिखा है और छात्रा ए वन कुमारी ने 12वीं की परीक्षा में ए ग्रेड हासिल किया है।

    Hero Image
    A One Kumari ने ए वन क्लास से पाई सफलता।

    जयपुर, ऑनलाइन डेस्क। Rajasthan Board 12th Arts Result 2023: राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं के आर्ट्स संकाय का रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट जारी होते ही 12वीं की एक छात्रा की मार्कशीट वायरल हो गई। दरअसल, मार्कशीट में छात्रा का नाम ए वन कुमारी लिखा है और छात्रा ए वन कुमारी ने 12वीं की परीक्षा में ए ग्रेड हासिल किया है। यानी कि वह ए वन क्लास से सफलता पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ए वन कुमारी का मार्कशीट हुआ वायरल

    ए वन कुमारी को कुल 385 अंक मिले हैं। वहीं, उसे दो विषयों में डिस्टिंक्शन भी मिले हैं। रिजल्ट जारी होते ही ए वन कुमारी का मार्कशीट लोगों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि उसका नाम और ग्रेड दोनों एक समान है।

    7 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत

    बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने आरबीएसी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी किया। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 7 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 97.21 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा था।

    इस बार राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 3,26,413 छात्र फर्स्ट डिविजन, 2,69,154 विद्यार्थी सेकंड डिविजन, जबकि 55,855 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। परीक्षा में 1,36,135 लड़के फर्स्ट डिवीजन, 1,50,529 सेकेंड डिवीजन, जबकि 32,970 लड़के थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।

    बता दें कि 12th Arts Result जारी होने के बाद छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    ऐसे चेक करे अपना रिजल्टः

    स्टेप 1. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।

    स्टेप 2. होमपेज पर राजस्थान 12वीं आर्ट्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3. RBSE 12वीं रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।

    स्टेप 4. RBSE 12वीं रिजल्ट 2023 आर्ट्स स्ट्रीम के लिए आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

    स्टेप 5. RBSE 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिन्ट आउट निकाल लें।