Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: राजस्थान भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा को आया हार्ट अटैक, उदयपुर के अस्पताल में हुआ निधन

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 08:06 AM (IST)

    राजस्थान के सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि मीणा को कल रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमृतलाल मीणा की मृत्यु के बाद राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या घटकर 114 रह गई है।

    Hero Image
    राजस्थान विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह 65 वर्ष के थे। बता दें कि मीणा को कल रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीणा 2013 से तीन बार विधायक रहे हैं। वहीं, अमृतलाल मीणा के निधन के बाद राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या घटकर 114 रह गई है।

    मीणा की मृत्यु के बाद शोक की लहर

    15 सितंबर 1959 को जन्मे अमृतलाल मीणा लगातार तीसरी बार सलूंबर से विधायक चुने गए थे। अमृतलाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे। मीणा ने भाजपा में कई अहम पदों पर अपना दायित्व निभाया था। मीणा की मृत्यु के बाद आस पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। उदयपुर के एमबी अस्पताल में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।

    सीने में हुई थी दर्द की शिकायत

    मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली सहित कई पदाधिकारी उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंच चुके हैं। अमृतलाल मीणा का पार्थिव शरीर इस समय अस्पताल में ही रखा गया है। 

    दरअसल, जयपुर से सलूंबर जाते समय विधायक अमृत मीणा की तबियत बिगड़ी थी और उन्हें सीने में दर्द उठा था। इसके बाद ही उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर उनके शव का पोस्टमार्टम करेंगे और फिर उनका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत; एक घायल