Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Road Accident: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत; एक घायल

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 07 Aug 2024 05:09 PM (IST)

    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें एक दंपति व उसकी नाबालिग बेटी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक साल की बच्ची घायल हो गई जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस समय चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

    Hero Image
    राजस्थान में भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत।

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक दंपति और उसकी नाबालिग बेटी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुए हादसे में एक साल की बच्ची घायल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुआ हादसा

    पुलिस के मुताबिक, निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में यह हादसा उस समय चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बाइक पर छह लोग सवार थे। मृतकों में से दो एक कारखाने में मजदूर के रूप में काम करते थे और हादसे के समय काम से लौट रहे थे।

    हादसे मं पांच लोगों की मौत

    थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि भावलिया गांव के पास एक भारी वाहन ने बीती रात बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला और आठ साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साल की बच्ची घायल हो गई।

    घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती

    उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान 32 साल के रोशन, उसकी पत्नी रामकन्या (30) और उनकी बेटी तारा (11) के तौर पर हुई है। इनके अलावा दो अन्य मृतकों में दंपति का रिश्तेदार नारू (32) और दोस्त जीवन (38) शामिल है। उन्होंने बताया कि रोशन की एक वर्षीय बेटी महिमा दुर्घटना में बच गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

    थानाधिकारी ने बताया कि सभी पास के कारखानों में मजदूर के रूप में काम करते थे और मध्य प्रदेश के नीमच में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे।

    यह भी पढ़ेंः

    Nepal Helicopter Crash: नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सभी पांच लोगों की मौके पर मौत

    Road Accident In AP: तिरुपति में बस ने दोपहिया वाहन को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौके पर हुई मौत