Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: भ्रष्टाचार के आरोप में BAP का विधायक गिरफ्तार, घर पर पहुंची थी ACB की टीम; रिश्वत मांगने का आरोप

    Updated: Sun, 04 May 2025 08:14 PM (IST)

    भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी। रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद एसीबी की एक टीम ज्योति नगर स्थित विधायक के आवास पर पहुंची। उन्हें हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय लाया गया।

    Hero Image
    जयकृष्ण पटेल आदिवासी बहुल बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। एसीबी ने रविवार को बांसवाड़ा के बागीदोरा से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते जयपुर स्थित उनके आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पटेल पहली बार विधायक बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में किसी विधायक के रिश्वत लेते पकड़े जाने का भी यह पहला मामला है। विधानसभा में तीन सवाल लगाने के बाद उन्हें हटाने के बदले उन्होंने एक खनन व्यवसायी से 10 करोड़ रुपये मांगे थे। ढाई करोड़ में सौदा तय हुआ, जो किस्तों में देने थे। एक लाख वह ले चुके थे।

    20 लाख रुपये ले रहे थे रिश्वत

    रविवार को 20 लाख लेते पकड़े गए। एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विधायक लगातार खनन व्यवसायी की कंपनी को परेशान कर रहे थे। सौदा तय करने के साथ ही व्यवसायी ने एसीबी से संपर्क किया। एसीबी ने विधायक की निगरानी शुरू की।

    रविवार दोपहर व्यवसायी एसीबी की टीम के साथ रंग लगे रुपये लेकर विधायक के आवास पहुंचे। सुरक्षाकर्मी ने बाहर रुपये लिए और अंदर जाकर विधायक को दिए। इसी बीच एसीबी की टीम अंदर गई और विधायक के हाथ धुलवाए तो नोटों पर लगा रंग बाहर आ गया।

    हालांकि, इस दौरान रुपये के साथ विधायक का कर्मचारी फरार होने में कामयाब रहा। विधायक से पूछताछ की जा रही है। फरार व्यक्ति की तलाश की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

    यह भी पढ़ें: पहली बार सुना रिश्वत लेने का ऐसा तरीका! चपरासी ने भी दिखाई खूब स्मार्टनेस, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया माथा

    comedy show banner
    comedy show banner