Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, दौसा की सालावास जेल से की गई कॉल

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 11:27 AM (IST)

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले साल जयपुर की केंद्रीय जेल के बाद दौसा जेल से धमकी मिली थी। अब एक बार फिर दौसा जेल से सीएम को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। कॉल करने वाला आरोपी दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

    Hero Image
    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आई फोन कॉल के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमों ने आनन-फानन मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जांच में पाया कि दौसा की सालावास जेल में बंद एक कैदी ने शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैदी की पहचान 29 वर्षीय रिंकू के तौर पर हुई है। वह दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उसने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि जांच में मोबाइल की लोकेशन सालावास जेल में मिली थी।

    तलाशी अभियान में मिला मोबाइल फोन

    पुलिस के इनपुट के आधार पर सालावास जेल में सुबह 3 बजे से 7 बजे तक गहन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

    पिछले साल भी मिल चुकी धमकी

    पिछले साल जुलाई महीने में भी सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। खास बात यह है कि कॉल करने का पैटर्न एक जैसा है। पिछले साल भी आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके धमकी दी थी। इस बार भी ऐसा ही किया गया।

    उस वक्त भी जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान 10 मोबाइल फोन पुलिस टीम को मिले थे। जुलाई में भी दुष्कर्म के आरोपी ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी नीमो के तौर पर हुई थी।

    जेल अधिकारियों पर गिर चुकी गाज

    पिछले साल जनवरी महीने में भी सीएम को गोली मारने की धमकी मिली चुकी है। यह कॉल जयपुर जेल से आई थी। जयपुर की केंद्रीय जेल में पिछले पांच साल से बंद कैदी ने धमकी भरा फोन किया था। आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके गोली मारने और गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी। हालांकि इस कॉल के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया था। सरकार ने जयपुर सेंट्रल जेल के कार्यवाहक अधीक्षक ओम प्रकाश, हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ और मनीष यादव को निलंबित कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: 'किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, भारत हो या चीन...', डोनाल्ड ट्रंप ने दी टैरिफ लगाने की धमकी; कहा- एलान जल्द

    यह भी पढ़ें: मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे PM मोदी, प्रधानमंत्री रामगुलाम बोले- यह सौभाग्य की बात