Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने भाजपा विधायकों व पदाधिकारियों के साथ की बैठक, सत्ता और संगठन में तालमेल पर दिया जोर

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 11:18 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के मंत्रियों व विधायकों से जनसेवक की तरह काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता के बीच सरल व्यवहार होना चाहिए। कार्यकर्ताओं के महत्व को ध्यान में रखें उन्हें नजरअंदाज नहीं करें। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने और संगठन के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर जोर दिया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के मंत्रियों व विधायकों के संग की बैठक। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के मंत्रियों व विधायकों से जनसेवक की तरह काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता के बीच सरल व्यवहार होना चाहिए। कार्यकर्ताओं के महत्व को ध्यान में रखें, उन्हें नजरअंदाज नहीं करें। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने और संगठन के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने और राम जन्मभूमि मंदिर की रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रदेश के लोगों को दर्शन कराने की बात भी कही। सत्ता और संगठन में तालमेल पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता को सीएम सहित बड़े से बड़े पदों पर पहुंचने का अवसर मिलता है।

    जनसेवक के लोक व्यवहार पर जोर

    उन्होंने जनसेवक के लोक व्यवहार पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को जयपुर में भाजपा विधायकों व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुईं। वह अस्वस्थ बताई जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ध्येय रखकर जनता की सेवा करने का मंत्र दिया है।

    यह भी पढ़ेंः नए कानूनों को लागू करने के लिए ट्रेनिंग और तकनीक जरूरी, जयपुर में तीन दिवसीय DG-IG सम्मेलन में बोले गृह मंत्री शाह

    पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना में श्री इसलिए जोड़ा गया है, जिससे इसमें मोटा अनाज शामिल हो। उन्होंने गुड गवर्नेंस की जरूरत बताते हुए कहा कि स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।

    पीएम ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की चर्चा करते हुए इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने की बात कही। उन्होंने कार्यक्र्ताओं व आम लोगों को रामंदिर के दर्शनकरवाने की बात कही। पीएम ने आदिवासी,अन्य पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखकर काम करने का आहनकिया।

    इंदिरा रसोई योजना का नाम बदला

    बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि इंदिरा रसोई में कई तरह की खामियां थीं। इन खामियों को दूर कर इंदिरा रसोई का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना रखा गया है। इस योजना के तहत मोटा अनाज भी आठ रुपये में भोजन में मिलेगा।

    सत्ता संभालने के बाद शर्मा ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना बंद की थी। साथ ही चुनाव से पहले भाजपा द्वारा 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देने का वादा पूरा किया है। शर्मा ने पीएम के संदेश को हर घर पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार चुनाव के संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। पीएम के संदेश सबका साथ, सबका विकास और सबका साथ को ध्यान में रखकर काम करेगी।

    यह भी पढ़ेंः PM Modi की यात्रा ने लक्षद्वीप के पर्यटन की ओर खींचा विश्व का ध्यान, विदेश मंत्री ने कहा- यह हम सभी के लिए प्रेरणा

    पीएम ने विधायकों व पदाधिकारियों के साथ किया रात्रिभोज 

    पीएम ने विधायकों-पदाधिकारियों के साथ रात्रिभोज किया। इसमें मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे गए। पहली बार पीएम के पार्टी कार्यालय पहुंचने के उपलक्ष्य में विशेष सजावट की गई। मुख्य भवन से लेकर कार्यालय परिसर को कमल कीथीम पर सजाया गया।हवाई अड्डे से लेकर भाजपा कार्यालय और राजभवन के मार्ग पर भाजपा के झंडे लगाए गए। वहीं प्रशासन कीओर से विशेष सजावट की गई है। पीएम राजभवन में ठहरे हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार रात राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ चर्चा की।