PM Modi की यात्रा ने लक्षद्वीप के पर्यटन की ओर खींचा विश्व का ध्यान, विदेश मंत्री ने कहा- यह हम सभी के लिए प्रेरणा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप की हालिया यात्रा ने द्वीपसमूह और इसकी विशाल पर्यटन क्षमता को लेकर विश्व का ध्यान खींचा है। पीएम मोदी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया और स्नार्कलिंग में हाथ आजमाने के बाद के रोमांचक अनुभव सहित कई तस्वीरें साझा कीं ।

एएनआई, नई दिल्ली। PM Modi Lakshadweep Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप की हालिया यात्रा ने द्वीपसमूह और इसकी विशाल पर्यटन क्षमता को लेकर विश्व का ध्यान खींचा है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर शुक्रवार को कहा कि यह हम सभी के लिए बड़ी प्रेरणा है। अधिक पर्यटक लक्षद्वीप की समृद्धि में योगदान देंगे। वे इसकी अनूठी संस्कृति और परंपराओं का भी अनुभव करेंगे। उन्होंने कहा कि आइए हम अपने महान राष्ट्र की सुंदरता और विविधता का प्रदर्शन करें।
पीएम ने किया था केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा
पीएम मोदी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया और स्नार्कलिंग में हाथ आजमाने के बाद के रोमांचक अनुभव सहित कई तस्वीरें साझा कीं।
यह भी पढ़ेंः लक्षद्वीप में समुद्र के किनारे PM मोदी की मॉर्निंग वॉक; लाइफ जैकेट पहनकर उतरे लहरों में, देखें Photos
लगातार दूसरे दिन लक्षद्वीप गूगल पर सर्वाधिक सर्च किया गया :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से यात्रा की साझा की गई तस्वीरों के बाद लक्षद्वीप लगातार दूसरे दिन गूगल सर्च इंजन पर सबसे अधिक खोजा जाने वाला कीवर्ड बना रहा। केंद्र शासित प्रदेश को सर्च करने वालों की संख्या शुक्रवार को भी अधिक बनी रही। प्रधानमंत्री के यह कहने के बाद कि वह द्वीपों की आश्चर्यजनक सुंदरता और वहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से अब भी आश्चर्यचकित हैं, 50,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने इसे गूगल पर सर्च किया।
By visiting Lakshadweep, PM @narendramodi has focused attention on its immense potential for tourism. This is a great inspiration for all of us.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 5, 2024
More visitors will contribute to Lakshadweep’s prosperity. They will also experience its unique culture and traditions.
As India… pic.twitter.com/GBZxQcGmPg
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि मैं द्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। हाल ही में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अब भी इसके द्वीपों की आश्चर्यजनक सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं। मुझे अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों के साथ बातचीत का अवसर मिला। उन लोगों के लिए जो अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, लक्षद्वीप को आपकी सूची में होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।