Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापंचायत में दोनों पक्षों के लोगों ने की तोड़फोड़

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 16 Dec 2018 11:17 AM (IST)

    गांव में सर्व हिंदू समाज संगठन की ओर से बुलाई गई महापंचायत में हालात बिगड़ गए।

    महापंचायत में दोनों पक्षों के लोगों ने की तोड़फोड़

    जागरण संवाददाता, जयपुर। मॉब लिचिंग और गोस्करी की घटनाओं को लेकर देशभर में चर्चित रहे अलवर जिले की रामगढ़ तहसील के गुगरावर रूंध गांव में अलग-अलग धर्मों के लड़के और लड़की के घर से भागने के मामले में बवाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में सर्व हिंदू समाज संगठन की ओर से शनिवार को बुलाई गई महापंचायत में हालात बिगड़ गए। महापंचायत में दूसरे धर्म के लोगों को भी बुलाया गया था। इस दौरान उग्र हुए दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया तथा अलवर-भरतपुर राजमार्ग जाम कर दिया। लोगों ने वहां से निकल रहे वाहनों में तोड़फोड़ की। हालाब बिगड़ते देख कई थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा।

    रामगढ़ थानाधिकारी चौथमल जाखड़ ने बताया कि कि लड़की के परिजनों ने अरावली विहार थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। इस बारे में तीन दिन पूर्व भी गांव में एक बैठक हुई थी। उन्होंने बताया कि जिस धर्म के लोगों ने शनिवार को महापंचायत की उसकी लड़की को दूसरे धर्म का लड़का अपने साथ लेकर गया है।