Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: भीलवाड़ा में वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्‍या, गहने गायब; बिखरा पड़ा था सामान

    राजस्‍थान के भीलवाड़ा में एक 60 वर्षीया महिला की शुक्रवार रात गला घोंटकर हत्‍या कर दी गयी। महिला जिस कमरे में सोती थी वहां का सभी सामान फैला हुआ था। पुलिस का कहना है कि जेवरात लूट के लिए यह घटना हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Sat, 12 Nov 2022 01:28 PM (IST)
    Hero Image
    Bhilwara News: राजस्‍थान के भीलवाड़ा में एक 60 वर्षीया महिला की गला घोंटकर हत्‍या

    उदयपुर, जागरण संवाददाता। भीलवाड़ा में बीती रात एक वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मौके पर जिस तरह के हालात दिखाई दिए, उससे जाहिर है कि यह हत्या लूटपाट के लिए की गई। वृद्धा के गहने गायब हो गए तथा जिस कमरे में वृद्धा सोती थी, उसका सारा सामान बिखरा पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पास में रहने वाले परिवार के सदस्यों को इसका पता शनिवार सुबह लगा था। मांडल थाना पुलिस ने लूटपाट एवं हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

    पति की मौत के बाद अकेली रहती थी महिला

    मिली जानकारी के अनुसार घटना भीलवाड़ा जिले के गणेशपुरा गांव की है। जहां परिवार होते हुए भी 60 वर्षीया सोहनी देवी घर में अकेली रहती थी। पति रूपाजी बैरवा की मौत के बाद वह अकेले ही रहने लगी और उसके पास ही दूसरे घर में उसके पोते का परिवार रहता था।

    शनिवार सुबह उसके पोते की पत्नी जब दादी का हाल-चाल जानने पहुंची तो उसने सोहनी देवी को मृत देखा। उसने अपने पति महावीर बैरवा को इसकी जानकारी दी।

    जेवरात लूटने के लिए हुई घटना

    पोता महावीर बैरवा ने बताया कि परिवार के बाकी सदस्य खेत पर रहते हैं लेकिन वह अपनी दादी का ध्यान रखने के लिए पास ही रहता था। उसने बताया कि उनकी दादी अपने गले में हमेशा सोने की रामनामी पहनती थी। इसके अलावा सोने-चांदी के अन्य गहने भी वह दैनिक रूप से पहनती थीं, वहीं पैतृक जेवरात भी उन्हीं के पास थे।

    पुलिस का कहना है कि जेवरात लूट के लिए यह घटना हुई है। माना जा रहा है कि चोरी की मकसद से बदमाश सोहनी के घर में घुसे और उनकी नींद खुलने पर बदमाशों ने उनकी जान ले ली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या कम से कम दो या इससे अधिक हो सकती है।

    करीबी लोगों से की जा रही है पूछताछ

    घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू का कहना है कि घटना की जांच के लिए शनिवार सुबह एफएसएल टीम भेजी गई है। मांडल थानाधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस अपराध में किसी जानकार का हाथ संभव है। उसे पता था कि महिला कहां जेवरात रखती थी। इस मामले में करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें -

    Indore: बच्‍चों ने चिढ़ाया तो स्‍कूल शिक्षक ने कर दी पिटाई, बिना सीसीटीवी लगे कमरे में जाकर मारे थप्‍पड़

    Rewa Crime: अंडा बनाने पर हुआ विवाद, पति ने पत्‍नी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाया