Rajasthan: अब उदयपुर से कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट, देश के 26 शहरों से जुड़ेगा शहर
Rajasthan उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि सीधी फ्लाइट चलने से उदयपुर से महज ढाई घंटे में कोलकाता पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से उदयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है।

उदयपुर, संवाद सूत्र। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उदयपुर से कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। इससे पहले उदयपुर से जयपुर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू जैसे शहर यहां से जुड़े हुए थे।
उदयपुर से कोलकाता के लिए आगामी दो नवंबर से एक नहीं, बल्कि दो विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। ये फ्लाइट इंडिगो और स्पाइस जेट की हैं। इंडिगो की फ्लाइट दैनिक होगी, जबकि स्पाइस जेट की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि सीधी फ्लाइट चलने से उदयपुर से महज ढाई घंटे में कोलकाता पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से उदयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। 31 अक्टूबर से इसी शेड्यूल के अनुसार ही फ्लाइट्स चलेंगी।
ये है शेड्यूल
इस नए शेड्यूल के अनुसार, उदयपुर से देशभर के अलग-अलग शहरों से 26 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। इसमें कोलकाता की सेवाएं भी जोड़ी गई है। यह उदयपुर से आठवां एयर रूट है, जहां फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इंडिगो की फ्लाइट सुबह 8.25 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर 10.50 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यहां से 11.20 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ऐसे में महज दो घंटे और 25 मिनट में उदयपुर से कोलकाता पहुंचा जा सकेगा। जबकि स्पाइस जेट की फ्लाइट शाम 4.25 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर शाम 6.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीं, उदयपुर से कोलकाता के लिए शाम 7.15 बजे उड़ान भरेगी और शाम 9.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस तरह आते समय महज दो घंटे में सफर पूरा होगा, जबकि जाते समय ढाई घंटे लगेंगे। भट्ट ने बताया कि उदयपुर से सबसे अधिक नौ फ्लाइट दिल्ली के लिए, जबकि मुंबई के लिए छह, जयपुर के लिए चार, कोलकाता के लिए दो, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लिए एक-एक फ्लाइट तय की गई है। कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू होने के साथ ही अब उदयपुर की सीधी कनेक्टिवटी लगभग हर बड़े शहर से हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।