Rajasthan News: संगठित अपराधों पर कसेंगे लगामः राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक
Rajasthan News राजस्थान के नए डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति अत्याचार को रोकना हमारी विशेष प्राथमिकता है। संगठित पेशेवर अपर ...और पढ़ें

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan News: राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा (Umesh Mishra) ने बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रदेश की राजधानी जयपुर (Jaipur) स्थित पुलिस मुख्यालय में मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इससे पहले पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत हुए एमएल लाठर को विदाई दी गई।
कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति अत्याचार को रोकना विशेष प्राथमिकता
राजस्थान के नए डीजीपी उमेश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति अत्याचार को रोकना हमारी विशेष प्राथमिकता है। संगठित पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही आर्थिक अपराधों पर हमारी नजर रहेगी। ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर के उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मिश्रा ने कहा कि पुलिस थानों की कार्यप्रणाली को सरल व सुगम बनाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। पीड़ित यदि फरियाद लेकर पुलिस थाने में जाए जो उसके साथ बेहतर व्यवहार के साथ ही उसकी बात सुनी जाए। आवश्यक कार्रवाई की जाए।
बाहरी बदमाशों के करेंगे चिन्हित
पीड़ित को यह विश्वास होना चाहिए कि उनके मामले में निष्पक्ष व त्वरित जांच हुई है। मिश्रा ने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की कल्याणकारी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाहरी बदमाशों को चिन्हित कर पड़ोसी राज्यों से बेहतर समन्वय बनाए रखने पर भी ध्यान दिया जाएगा।
शिक्षक से प्रताड़ित होकर छात्र ने आत्महत्या की
जयपुर में एक निजी स्कूल के निदेशक और शिक्षक द्वारा परेशान किए जाने से परेशान होकर 11वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का पिता जयपुर पुलिस में कांस्टेबल है। कांस्टेबल होने के बावजूद स्कूल के निदेशक की पहुंच के कारण पुलिस में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। आखिरकार उसने न्यायालय में दस्तक दी। न्यायालय के निर्देश के बाद गुरुवार को आमेर थाना पुलिस ने निदेशक और शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया। मृतक छात्र शेर सिंह आमेर स्थित सेक्टम एकेडमी स्कूल में पढ़ता था। उसके पिता मुरलीधर ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे शोर करते हुए निकल रहे थे। इस पर शिक्षक सीपी सैनी ने शेर सिंह को पकड़ लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।