Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan : कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने 10वीं मंज‍िल से कूदकर दी जान, परीक्षा के बाद तनाव में था

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 09 May 2023 10:53 PM (IST)

    22 वर्षीय छात्र नास‍िर चार भाइयों में नासिर तीसरे नबंर का था। वह पिछले साल सितंबर के महीने में कोटा आया था। सोमवार देर रात को नासिर ने इमारत की दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। नासिर चार दोस्तों के साथ किराये पर कमरा लेकर इमारत में रहता था।

    Hero Image
    परीक्षा अच्‍छी नहीं होने की वजह से छात्र तनाव में था।

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने 10 मंज‍िला इमारत से कूदकर जान दे दी। मामला विज्ञान नगर क्षेत्र का है। छात्र बेंगलुरु का रहने वाला था। पुल‍िस ने छात्र के पर‍िजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है क‍ि परीक्षा अच्‍छी नहीं होने की वजह से छात्र तनाव में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु से स‍ितंबर में आया था कोटा

    22 वर्षीय छात्र नास‍िर चार भाइयों में नासिर तीसरे नबंर का था। वह पिछले साल सितंबर के महीने में कोटा आया था। सोमवार देर रात को नासिर ने इमारत की दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। नासिर चार दोस्तों के साथ किराये पर कमरा लेकर इमारत में रहता था।

    परीक्षा के बाद तनाव में था नास‍िर

    पुलिस के अनुसार, नासिर ने सात मई को नीट की परीक्षा दी थी। उसकी परीक्षा अच्छी नहीं हुई थी, जिससे वह तनाव में था। विज्ञान नगर पुलिस थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि हादसे के वक्त नासिर के दोस्त कमरे में नहीं थे।

    स‍िर के बल ग‍िरा था नास‍िर

    पुलिस के अनुसार, आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात को नासिर कूदकर सिर के बल गिरा। आसपास के लोग उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नासिर के घरवालों को पुलिस ने सूचना दी है।