Rajasthan : कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान, परीक्षा के बाद तनाव में था
22 वर्षीय छात्र नासिर चार भाइयों में नासिर तीसरे नबंर का था। वह पिछले साल सितंबर के महीने में कोटा आया था। सोमवार देर रात को नासिर ने इमारत की दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। नासिर चार दोस्तों के साथ किराये पर कमरा लेकर इमारत में रहता था।

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने 10 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। मामला विज्ञान नगर क्षेत्र का है। छात्र बेंगलुरु का रहने वाला था। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि परीक्षा अच्छी नहीं होने की वजह से छात्र तनाव में था।
बेंगलुरु से सितंबर में आया था कोटा
22 वर्षीय छात्र नासिर चार भाइयों में नासिर तीसरे नबंर का था। वह पिछले साल सितंबर के महीने में कोटा आया था। सोमवार देर रात को नासिर ने इमारत की दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। नासिर चार दोस्तों के साथ किराये पर कमरा लेकर इमारत में रहता था।
परीक्षा के बाद तनाव में था नासिर
पुलिस के अनुसार, नासिर ने सात मई को नीट की परीक्षा दी थी। उसकी परीक्षा अच्छी नहीं हुई थी, जिससे वह तनाव में था। विज्ञान नगर पुलिस थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि हादसे के वक्त नासिर के दोस्त कमरे में नहीं थे।
सिर के बल गिरा था नासिर
पुलिस के अनुसार, आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात को नासिर कूदकर सिर के बल गिरा। आसपास के लोग उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नासिर के घरवालों को पुलिस ने सूचना दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।