Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर में ड्राई डे! 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मीट की सभी दुकानें 22 जनवरी को बंद रहेंगी। भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को एतिहासिक बनाने के प्रयासों के तहत यह फैसला किया गया है। जयपुर नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर गोपाल शर्मा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर 22 जनवरी को मीट की दुकानें बंद करने और उस दिन ड्राई-डे घोषित करने को लेकर चर्चा की।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मीट की सभी दुकानें 22 जनवरी को बंद रहेंगी। भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को एतिहासिक बनाने के प्रयासों के तहत यह फैसला किया गया है।
मांस की दुकानें बंद करने को लेकर बैठक
जयपुर नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर और भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर 22 जनवरी को मीट की दुकानें बंद करने और उस दिन ड्राई-डे घोषित करने को लेकर चर्चा की।
शराब की दुकानें बंद करने को लेकर सरकार को लिखा जाएगा पत्र
इस दौरान महापौर ने कहा कि शराब की दुकानें बंद करने को लेकर राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा, लेकिन मीट की दुकानें बंद करने का फैसला नगर निगम ने किया है। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को आदेश भी दे दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।