Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: प्रवासी भारतीय भी कर सकेंगे राम मंदिर के लिए दान, गैर भारतीय भक्त भी ट्रस्ट को दे सकते हैं ऑनलाइन डोनेशन

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 10:51 PM (IST)

    Ram Mandir अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर प्रवासी भारतीयों के प्रमुख नेता ने मंदिर के विकास में प्रवासी भारतीयों को योगदान देने की अनुमति दिए जाने का स्वागत किया है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विश्व भर के प्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के विकास के लिए योगदान करने देने की अनुमति मांगी थी।

    Hero Image
    प्रवासी भारतीय भी दे सकेंगे राम मंदिर में अपना योगदान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, न्यूयार्क। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर प्रवासी भारतीयों के प्रमुख नेता ने मंदिर के विकास में प्रवासी भारतीयों को योगदान देने की अनुमति दिए जाने का स्वागत किया है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विश्व भर के प्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के विकास के लिए योगदान करने देने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने कहा कि विश्व भर में 3.5 करोड़ प्रवासी भारतीय और भारतवंशियों में से बहुत से लोग मंदिर के निर्माण में अपनी भी सहभागिता चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की वेबसाइट पर प्रवासी भारतीयों को भी दान और योगदान देने का प्रविधान किया गया है। वेबसाइट पर बताया गया है कि ट्रस्ट ने दान की राशि एफसीआरए 2010 के प्रविधानों के तहत स्वीकार करने को मंजूरी दे दी है।

    अन्य देशों में बसे भारतीयों को भी मिलेगा दान का अवसर 

    गैर भारतीय पासपोर्ट वाले भक्त भी ट्रस्ट को आनलाइन दान दे सकते हैं। ओवरसीज फ्रेंड्स आफ राम मंदिर संगठन बनाने वाले प्रेम भंडारी नव वर्ष से प्रवासी भारतीय भी मंदिर के लिए सीधे तौर पर अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मानती हैं कि देश के केवल 140 करोड़ भारतीय ही नहीं बल्कि अन्य देशों में बसे भारतीयों को भी दान का अवसर मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: योगी का विजन बनाएगा अयोध्या को वैश्विक नगरी, 2024 में कई प्रोजेक्ट हो जाएंगे कंप्लीट; यहां जानें क्या है पूरा प्लान