मर्डर का आरोपी बेल पर आया बाहर, महिला को छेड़ा; जब लोगों ने पकड़ी कॉलर तो वहीं काट लिया अपना गला
जयपुर के झोटवाड़ा में हत्या के मामले में जमानत पर रिहा आनंद शर्मा ने एक महिला सफाई कर्मचारी को छेड़ने के आरोप में टकराव के बाद पेपर कटर से अपनी गर्दन रेतकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति और स्थानीय लोगों ने शर्मा की पिटाई की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। शर्मा हाल ही में अलवर से झोटवाड़ा आया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हत्या के एक मामले में जमानत पर रिहा एक शख्स ने शुक्रवार को जयपुर के झोटवाड़ा में एक महिला को कथित तौर पर छेड़ने के आरोप में लोगों के टकराव के बाद पेपर कटर से अपनी गर्दन रेतकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय लोगों के गुस्से के बाद हुई। झोटवाड़ा थाने के एसएचओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आनंद शर्मा, जिसकी उम्र लगभग 40 साल थी, पिछले 4-5 दिनों से एक महिला सफाई कर्मचारी को छेड़ रहा था। वह बार-बार उसे तंग कर रहा था, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया।
टकराव और हिंसक झड़प
शुक्रवार को महिला के पति ने शर्मा का सामना किया, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई। बात बढ़ने पर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और शर्मा की पिटाई शुरू कर दी। भीड़ के गुस्से के बीच माहौल और बिगड़ गया। इस दौरान शर्मा ने अपनी जेब से पेपर कटर निकाला और अपनी गर्दन को रेत दिया। इसके बाद वह उसे पकड़ने आई भीड़ के पीछे दौड़ने लगा और कहा कि मुझे पकड़ के देखो। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या था आनंद शर्मा का अतीत?
एसएचओ शेखावत ने बताया कि शर्मा अलवर जिले का रहने वाला था और हाल ही में झोटवाड़ा आया था। वह दिल्ली में हत्या के एक मामले में न्यायिक हिरासत में था और कुछ समय पहले जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शेखावत ने कहा कि घटना की वजह और अन्य पहलुओं की तहकीकात की जा रही है।
(पीटीआई इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मासूम बच्चों की बॉडी कोयले जैसी हो गई, उदयपुर में भयावह घटना; भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।