Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan Accident News: राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, ट्रेलर और कार की भिड़ंत; एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 07:33 PM (IST)

    Rajasthan Road Accident News राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना के पास से एक सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हादसे में एक ही परिवार समे ...और पढ़ें

    राजस्थान के बाड़मेर में हुआ बड़ा सड़क हादसा (प्रतीकात्मक हादसा)

    एएनआई, जयपुर। Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में कार और ट्रेलर गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ट्रेलर व कार के बीच भीषण भिड़ंत के बाद हुआ। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस जांच में जुट चुकी है। 

    राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार शाम एक ट्रक और कार के बीच टक्कर में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। धोरीमन्ना स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुखराम विश्नोई ने कहा कि आमने-सामने की टक्कर में मरने वालों की पहचान धनराज (45), स्वरांजलि (5), प्रशांत (5), भाग्य लक्ष्मी (1), गायत्री (26) के रूप में हुई है। 

    घायलों को इलाज के लिए सांचौर किया गया रेफर 

    थाना प्रभारी ने बताया कि कार सवार महाराष्ट्र के भालगांव के निवासी जैसलमेर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए धोरीमन्ना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और घायलों को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Polls: लाडली बहनों को आवास, युवाओं को नौकरी, 450 रुपये में गैस सिलेंडर… राजस्थान के लिए क्या-क्या घोषणा करेगी बीजेपी?

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: 'कन्हैया लाल की हत्या के पीछे BJP का कनेक्शन', राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच CM गहलोत का दावा