Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंत ने मानवता को किया शर्मसार: नाबालिग के साथ दो सालों तक करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Edited By: Ajay Singh
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 01:47 PM (IST)

    राजस्थान के भीलवाड़ा में एक महंत पिछले दो सालों से लगातार एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग ने परेशान होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने महंत को आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    दुष्कर्म के मामले में महंत सरजूदास महाराज गिरफ्तार।

    जयपुर, पीटीआई। राजस्थान के भीलवाड़ा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल, भीलवाड़ा पुलिस ने एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोप में एक महंत को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी भीलवाड़ा चंचल मिश्रा ने बताया कि आरोपी सरजूदास महाराज को पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत दर्ज दुष्कर्म के मामले में बुधवार को उसके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान मिले कई सबूत

    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महंत सरजूदास महाराज पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप का कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं था। इसके बाद जांच के दौरान ऐसे कई सबूत पाए गए जो कि महंत को आरोपी साबित करने के लिए काफी थे। आपको बता दें, महंत भीलवाड़ा के प्रमुख धार्मिक स्थल डांग के हनुमान मंदिर का महंत है। इसपर नाबालिग ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो सालों से महंत उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 8 जिलों की पुलिस ने महंत के आश्रम पर पहुंचकर उसे गिरफ्तारी कर लिया।

    पूछताछ के दौरान खाया नशीला पदार्थ

    गिरफ्तार होने के बाद महंत को थाने ले जाया गया। इसके बाद थाने में महंत से यौन शोषण के मामले में पूछताछ शुरू की गई लेकिन उस दौरान महंत ने बीज जैसा कुछ खा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद एहतियातन तौर पर महंत को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। यहां लगातार अस्पताल के डॉक्टर और उनके साथी महाराज की तबीयत पर नजर बनाए हुए हैं। अस्पताल के मुख्य द्वार और आईसीयू वार्ड के प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Fact Check: रीवा मामले में युवक व युवती दोनों एक ही समुदाय के, घटना को सांप्रदायिक रंग देकर गलत दावा वायरल

    आईआईटी मद्रास का अध्ययनः पीएम 2.5 में क्लोराइड की अधिक मात्रा से कम होती है विजिबिलिटी

    comedy show banner
    comedy show banner