Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jodhpur Lawyer Murder: जोधपुर में बदमाशों का दिनदहाड़े तांडव, सरेराह वकील को चाकू से गोदा, सिर पत्थर से कुचला

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 02:40 PM (IST)

    Jodhpur Advocate Murder राजस्थान के जोधपुर शहर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिनदहाड़े एक वकील की आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने बीच सड़क पर उनकी हत्या कर दी।

    Hero Image
    जोधपुर में बदमाशों का दिनदहाड़े तांडव सरेराह वकील को चाकू से गोदा

    जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के जोधपुर शहर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिनदहाड़े एक वकील की आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने बीच सड़क पर उनकी हत्या कर दी।

    वकील को कॉल कर घर से बुलाया था बाहर

    जानकारी के अनुसार दो युवकों ने पहले वकील को कॉल करके उनके घर से उन्हें बाहर बुलाया और बीच सड़क पर बाइक से घेर कर चाकू से लगातार हमला करने लगे। घटना के बाद आरोपियों ने वकील का सिर पत्थरों से कुचल दिया जिसके कारण वकील जुगराज चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी बर्बरता और खौफनाक तरीके से की गई इस हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वकील को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों अनिल और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।

    पीड़िता की बेटी पूर्णिमा ने बताया कि दो युवकों ने पहले उन्हें घर से बाहर बुलाया, फिर बाइक पर सवार होने के दौरान घेर लिया और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने पत्थरों से उनका सिर कुचल दिया।

    एक्सीडेंट में हुई थी बेटे की मौत

    बता दें कि जुगराज के बेटे की 3 साल पहले एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जिसमें अनिल और मुकेश नामजद आरोपी हैं। बताया जा रहा है कि किसी प्लॉट को लेकर भी आरोपियों का वकील से विवाद चल रहा था। वहीं वकील पिछले 3 साल से अपने बेटे की मौत का केस लड़ रहा था।

    यह भी पढ़ें- सत्ता विरोधी लहर से जूझ रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, आसान नहीं है तीसरी बार विधायक बनने की राह

    यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: सिंचाई के पानी की कमी से जूझता मध्य प्रदेश, बन सकता है प्रमुख चुनावा मुद्दा!