Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद लौट रही थी बारात, ट्रक से टक्कर में जीप के उड़ गए परखच्चे; दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत

    जयपुर में एक दुखद सड़क हादसे में एक ट्रक और जीप की टक्कर में दुल्हन समेत पांच लोगों की जान चली गई और छह घायल हो गए। यह हादसा रायसर थाना क्षेत्र में हुआ जहाँ मध्य प्रदेश से दुल्हन को लेकर लौट रही जीप एक ट्रक से टकरा गई। प्रारंभिक जाँच में तेज गति और लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रक और जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर जिले में ट्रक और जीप की आमने-सामने की टक्कर में बुधवार सुबह दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखचे उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायसर थानाधिकारी रघुवीर ने बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल के मंडोली से विवाह के बाद सभी दुल्हन लेकर झुंझुनूं के उदयपुरवाटी लौट रहे थे। दुल्हन भारती समेत चार बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में दूल्हा विक्रम मीणा गंभीर रूप से घायल है।

    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही ही हादसे की वजह है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को वहीं मर्चुरी में रखा गया है। स्वजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: मेहंदी छूटने से पहले छूटा पति का साथ... शादी के दो दिन बाद दूल्हे की हादसे में मौत, परिवार में मातम