Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: मेहंदी छूटने से पहले छूटा पति का साथ... शादी के दो दिन बाद दूल्हे की हादसे में मौत, परिवार में मातम

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:16 PM (IST)

    बिजनौर में एक युवक की शादी के दो दिन बाद ही दुखद मृत्यु हो गई। दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि उसका सिंदूर उजड़ गया। युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था जहां अचानक बेहोश होकर उसकी मौत हो गई। परिवार में मातम छा गया है। चिकित्सकों के अनुसार मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

    Hero Image
    शादी के दौरान मृतक राम उर्फ रवि व दुल्हन पुष्पा । सौजन्य ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। दुल्हन के हाथों की मेंहदी अभी तक सूखी नहीं थी कि दो दिन बाद ही उसका सिंदूर उजड़ गया। शादी के बाद पहली बार दुल्हन को ससुराल में लेने आए पति कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। गमगीन माहौल में मंगलवार दोपहर शव का गंगा बैराज पर अंतिम संस्कार किया गया। स्वजन का कहना है कि ब्रेन हेमरेज से उसकी मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरधनी निवासी राम उर्फ रवि पुत्र विपिन की शादी सात जून को कोतवाली शहर के गांव धौकलपुर निवासी शेर सिंह की छोटी बहन पुष्पा से हुई थी। सोमवार को दशहरी गई थी। दोपहर बाद पुष्पा स्वजन के साथ अपने मायके आ गई। देर शाम विपिन स्वजन के साथ पुष्पा को लेने ससुराल पहुंचा।

    सात जून को युवक की हुई थी शादी, मातम में बदलीं खुशियां

    उनके स्वागत के बाद पुष्पा ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई। विपिन नाश्ता करने और कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और उसकी नाक से खून आने लगा। विपिन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    दोनों घरों में छाया मातम

    विपिन की मौत से दोनों घरों में मातम छा गया है। दो दिन बाद ही सुहाग उजड़ने से दुल्हन बदहवास है। मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक को ब्रेन हैमरेज जैसी समस्या हुई है।

    नाक में खून आना ब्रेन हैमरेज के अलावा कई अन्य बीमारी होने का संकेत है। इसमें मौत का कारण स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम से ही ऐसे मामलों में मौत का पता चलता है। डा.तुहिन वशिष्ठ, उपप्राचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल