Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में MLA का स्टीकर लगी थार ने धार्मिक जुलूस में कई को रौंदा, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 01:57 PM (IST)

    राजस्थान के जयपुर शहर में एक एसयूवी चालक ने अपनी कार धार्मिक जुलूस में घुसा दी। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। इसके साथ ही कार के ड्राइवर को भी पकड़ लिया। कार के विंडशील्ड पर विधायक का स्टिकर लगा हुआ था जिसकी जांच की जा रही है। ओवरस्पीडिंग के लिए छह चालान जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    नाबालिग चालक ने धार्मिक जुलूस में घुसा दी कार (फोटो- सोशल मीडिया)

    पीटीआई, जयपुर। जयपुर में एक एसयूवी ने धार्मिक जुलूस में टक्कर मार दी। जिसके कारण हादसे में चार लोग घायल हो गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ की। इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

    उन्होंने बताया कि राजापार्क क्षेत्र में पंचवटी सर्किल के पास हुई घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया है। राजापार्क क्षेत्र में गुरुवार रात सिख समुदाय के सदस्यों द्वारा नगर कीर्तन निकाला जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, कार के विंडशील्ड पर विधायक का स्टिकर लगा हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है। ओवरस्पीडिंग के लिए छह चालान जारी किए गए हैं।

    पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर को पकड़ा

    एसीपी लक्ष्मी सुथार ने बताया कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तेज गति से आ रही एसयूवी को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने कथित तौर पर गाड़ी और तेज कर दी। 

    पुलिस ने बताया कि लोगों को टक्कर मारने के बाद भी ड्राइवर ने कथित तौर पर गाड़ी नहीं रोकी। करीब 100 मीटर आगे जाकर भीड़ ने गाड़ी रोक दी। चार लड़के उतरकर भागने लगे, लेकिन लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया।

    पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीन अन्य युवक भागने में सफल रहे। घटना में एक महिला और एक लड़की घायल हो गई। आदर्श नगर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

    नगर कीर्तन में शामिल थे 300 लोग

    पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। सिख समाज के लगभग 300 लोग इस नगर कीर्तन में शामिल थे।

    इसी दौरान पंचवटी सर्किल पर यह घटना हो गई। हादसे में घायल गुरमीत सिंह (45) नगर कीर्तन में पैदल चल रहे थे। इनके अलावा एक महिला व बच्ची सहित 3 अन्य लोगों को चोटें लगी हैं।

    आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। सिख समाज के लोगों ने इसके बाद पंचवटी पर जाम लगाया और आदर्श नगर थाने का घेराव भी किया।

    पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग ड्राइवर को डिटेन करने और एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

    एक साल में 6 बार कटा गाड़ी का चालान

    नगर कीर्तन में जिस थार से टक्कर मारी गई उसका साल 2024 में चार बार ओवरस्पीडिंग का चालान काटा गया था। इसमें 3 दिसंबर 2024 को दिल्ली के सराय काले खां में हुआ फाइन भी शामिल है।

    इससे पहले सितंबर और मार्च में भी गाड़ी ओवरस्पीडिंग में पकड़ी गई थी। मार्च-2024 में तो चार बार तेज स्पीड का चालान बना। ये थार एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- महिला ने की शराबी पति की हत्या, पहले घोंटा गला और फिर दो टुकड़ों में काटा शव; ऐसे हुआ मामले का खुलासा