Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने की शराबी पति की हत्या, पहले घोंटा गला और फिर दो टुकड़ों में काटा शव; ऐसे हुआ मामले का खुलासा

    कर्नाटक के बेलगावी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कथिततौर पर बेलगावी में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पहले महिला ने पति का गला घोंटा और फिर शव के टुकड़े किए। इसके बाद महिला ने शव के टुकड़ों को एक बैरल में भरकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Fri, 03 Jan 2025 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    महिला ने की शराबी पति की हत्या (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी से एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिले में एक महिला को अपने शराबी पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने बताया कि महिला ने पहले अपने पति का गला घोंटा, फिर उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया और उसके शव को दो टुकड़ों में काटकर घर से दूर ले गई।

    पत्नी ने किए पती के शव को दो टुकड़े 

    बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ के अनुसार, 40 वर्षीय श्रीमंथा इटनाली के शव के टुकड़े 10 दिसंबर को बेलगावी के चिक्कोडी तालुक के उमरानी गांव में मिले थे।

    एसपी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने गांव में डेरा डाला और मामले की जांच की।

    उन्होंने पत्नी सावित्री पर ध्यान केंद्रित किया और उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया।

    एसपी ने कहा, शुरू में वह सहमत नहीं थी, लेकिन बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। यह घटना 8 दिसंबर को हुई थी।

    पैसों के लिए करता था पत्नी को प्रताड़ित

    पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में धुत यह व्यक्ति अक्सर पैसों के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। हत्या के दिन वह अपनी पत्नी के साथ जमीन के एक टुकड़े को लेकर झगड़ रहा था।

    एसपी ने कहा, वह चाहता था कि उसकी पत्नी जमीन बेचकर उसे एक नई मोटरसाइकिल खरीद कर दे। पत्नी ने कथित तौर पर कबूल किया कि उसने उस रात उसे मार डाला जब वह बाहर सो रहा था। उसने पहले उसका गला घोंटा और जब वह बेहोश हो गया, तो उसने पास में पड़े एक पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया। फिर उसने पत्थर को एक कुएं में फेंक दिया।

    महिला ने शव के किए दो टुकड़े

    इसके बाद महिला ने परिवहन को आसान बनाने के लिए उसने शव को दो टुकड़ों में काटा और उसे एक बैरल में भरकर ले गई। गुलेद ने कहा, बाद में उसने बैरल को भी कुएं में फेंक दिया।

    आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- कोयंबटूर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा LPG टैंकर, गैस रिसाव से हड़कंप; स्कूलों को कराया गया बंद