कोयंबटूर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा LPG टैंकर, गैस रिसाव से हड़कंप; स्कूलों को कराया गया बंद
कोचीन से कोयंबटूर जा रहा एलपीजी टैंकर ट्रक अविनाशी रोड फ्लाईओवर पर पलट गया। अभी तक कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग और सिटी पुलिस मौके पर मौजूद हैं। कोयंबटूर के जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी ने कहा घटना आधी रात के बाद करीब 3 बजे हुई। 18 मीट्रिक टन एलपीजी ले जा रहा एलपीजी टैंकर यहां पलट गया। रिसाव को रोक दिया गया है।

एएनआई, चेन्नई। केरल के कोच्चि से कोयंबटूर जा रहा एलपीजी टैंकर ट्रक अविनाशी रोड फ्लाईओवर पर पलट गया। शुक्रवार (3 जनवरी 2025) की सुबह टैंकर पलट गया, जिससे गैस का रिसाव होने लगा। ऐहतियातन इलाके के स्कूलों को बंद करा दिया गया है। भारत कंपनी का टैंकर कोयंबटूर के उप्पिलीपलायम फ्लाईओवर के पास पलट गया। अभी तक कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है।
अग्निशमन विभाग और सिटी पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
इस बीच, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाईओवर पर यातायात रोक दिया है। साथ ही यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस काम को पूरा होने में और भी समय लगेगा।
#WATCH | Tamil Nadu: A lorry carrying an LPG tanker from Cochin to Coimbatore overturned at Avinashi Road Flyover. No casualties or damage so far.
— ANI (@ANI) January 3, 2025
The fire department and City Police are present on the spot. pic.twitter.com/SBZDA2s1BN
कोयंबटूर के जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी ने कहा, घटना आधी रात के बाद करीब 3 बजे हुई। 18 मीट्रिक टन एलपीजी ले जा रहा एलपीजी टैंकर यहां पलट गया। रिसाव को रोक दिया गया है और हम वाहन के आने और कपलिंग प्लेट की मरम्मत करने का इंतजार कर रहे हैं।
इसके बाद, वाहन को फिर से सीधा किया जा सकता है... सभी यातायात को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा मापदंड स्थापित किए गए हैं। संबंधित अधिकारी यहां मौजूद हैं और घबराने की कोई बात नहीं है। घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
#WATCH | Tamil Nadu: Coimbatore District Collector Kranti Kumar Padi says, "The incident took place after midnight around 3 am. The LPG tanker carrying 18 metric tonnes of LPG overturned here. The leakage has been arrested and we are waiting for the vehicle to come and repair the… https://t.co/0eYn2emUah pic.twitter.com/hXV1Mfn6Oa
— ANI (@ANI) January 3, 2025
कई स्कूलों को करना पड़ा बंद
इसके अलावा दुर्घटना स्थल के 500 मीटर के दायरे में सभी स्कूलों को आज के लिए बंद कर दिया गया है। जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी ने इसकी घोषणा की है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ था धमाका
दिसंबर 2024 में ही एक बड़े एलपीजी टैंकर हादसे ने देश को हिला कर रख दिया था। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में धमाका हुआ था, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। कई जिंदा जल गए थे। वो हादसा बेहद भयानक था। तब एक ट्रंक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद धमाका हुआ और एक-एक कर 34 वाहन चपेट में आ गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।