Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident: बठिंडा में कोहरे का कहर, बस और ट्रक में भीषण टक्कर; 20 से अधिक लोग घायल

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 10:18 AM (IST)

    पंजाब में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। शुक्रवार सुबह बठिंडा के जोधपुर रूमाना गांव के पास एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को बठिंडा के एम्स और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि धुंध के कारण यह हादसा हुआ है।

    Hero Image
    Punjab Accident: बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कोहरे के चलते हादसों की घटनाएं में वृद्धि हो गई है। इस बीच शुक्रवार सुबह बठिंडा के जोधपुर रूमाना गांव के पास एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी घायलों को बठिंडा के एम्स और सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि धुंध के चलते यह हादसा हुआ है। विजिबिलिटी कम होने से दोनों ड्राइवरों को दिखाई नहीं दिया।

    हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं

    बता दें कि गहरी धुंध के कारण बठिंडा-रामा रोड पर एक ट्रक व सवारियों से भरी एक निजी कंपनी की बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एम्स बठिंडा व सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, जबकि बस यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण गहरी धुंध है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

    हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

    जानकारी के अनुसार, न्यू दीप कंपनी की बस रामा मंडी से बठिंडा की तरफ आ रही थी। बठिंडा-डबवाली रोड नई बनने के कारण सड़क की एक साइड बंद पड़ी है, जिसके कारण एक साइड पर वाहन आ जा रहे है।

    गांव गुरुसर सैणे वाला के पास गहरी धुंध होने के कारण बठिंडा से डबवाली की तरफ जा रहा ट्रक व रामा से बठिंडा आ रही बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

    बठिंड एम्स में घायलों को किया भर्ती

    हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलसें व सहारा जनसेवा की टीम ने उपचार के लिए बठिंडा एम्स व सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    बताया जा रहा है कि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोंटे नहीं आई हैं और न ही कोई जानी नुकसान हुआ है। 12 के करीब लोगों को एम्स में दाखिल है, तो 8 के करीब सिविल अस्पताल बठिंडा में उपचारधीन है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather: शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड, शिमला से भी अधिक ठंडे फरीदकोट व अमृतसर; रविवार को हो सकती है बारिश