Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur News: दीवाली पर जयपुर में 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात, भाई दूज तक जारी रहेगी ये नई ट्रैफिक एडवाइजरी

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 05:53 PM (IST)

    राजस्थान समेत पूरे देश में आज दीवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिये बॉर्डर पर सेना और शहरों के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस तैनात है। दीवाली के अवसर पर जयपुर में सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए गए हैं। लगातार कार-बाइक पर पेट्रोलिंग की जा रही है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

    Hero Image
    दीवाली पर निगरानी करते हुए पुलिस कर्मी (File Photo)

    एएनआई, जयपुर। देशभर में आज दीवाली का पर्व मनाया जा रहा है। राजस्थान के जयपुर में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक तरफ पुलिस हर गली-मोहल्ले में पेट्रोलिंग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम भजनलाल ने दी दीवाली की शुभकामनाएं

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जयपुर के सांगानेर बाजार की गलियों में घूमे और लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और इलाके के कुछ बच्चों को आशीर्वाद दिया। सीएम भजनलाल शर्मा को इलाके के लोगों ने भी बधाई दी और मिठाई खिलाई।

    अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

    दिवाली के जश्न के बीच जयपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है। राजस्थान की राजधानी में लोगों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। जयपुर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

    जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शहर के हर कोने में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी में मदद करेगा। पुलिस चौकियों पर तैनात अधिकारियों को अपनी टीमों के साथ फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस तैनात

    जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने त्यौहारी सीजन के दौरान पुलिस द्वारा निभाई जाने वाली दोहरी जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मैं दिवाली के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। पुलिस कर्मियों को जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है।

    सुरक्षा और यातायात को सुचारू

    उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हम सभी से पुलिस का सहयोग करने का आग्रह करते हैं। इस साल पुलिस पर दोहरी जिम्मेदारी है। जयपुर पुलिस आयुक्त ने दोहराया कि सुरक्षा और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर समय पर प्रतिक्रिया दी जा सके।

    ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

    आयुक्त जोसेफ ने बताया कि यातायात पुलिस ने बाजार क्षेत्रों में भीड़भाड़ से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की है। भारी वाहनों को परकोटा क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। परकोटा में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जयपुर में 6,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। मानसरोवर, वैशाली नगर और मालवीय नगर सहित परकोटा और प्रमुख बाजारों में सुरक्षा उपाय भाई दूज तक लागू रहेंगे। आयुक्त ने कहा कि बाजारों में पार्किंग केवल सिंगल लेन तक ही सीमित रहेगी।