Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur News: जयपुर-मुंबई ट्रेन में शूटिंग मामले पर कार्रवाई, दो RPF जवान सस्पेंड; क्या है पूरा मामला?

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 01:52 PM (IST)

    आरोपी चेतन सिंह की तबीयत खराब थी जिस कारण उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी मीणा ने छुट्टी मांगी थी। हालांकि मीणा ने उन्हें छुट्टी देने से इनकार कर दिया जिसके बाद दोनों में काफी बहस छिड़ गई थी। इसके बाद आरोपी ने मीणा पर गोली चला दी और तीन अन्य यात्रियों को भी मारे गए। चेतन सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था।

    Hero Image
    जयपुर-मुंबई ट्रेन शूटिंग मामले में दो आरपीएफ जवान निलंबित (फाइल फोटो)

    एएनआई, जयपुर। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में जुलाई में हुई गोलीबारी मामले में ड्यूटी न कर पाने के आधार पर दो आरपीएफ कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, 31 जुलाई को एक कांस्टेबल चेतन सिंह ने कथित तौर पर एक वरिष्ठ सहयोगी और 3 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने सबको हैरान कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी कांस्टेबल को उसी दौरान सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन अब ड्यूटी नहीं कर पाने पर अमय आचार्य और नरेंद्र परमार को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

    खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज

    इस मामले की जांच के लिए गठित एक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य मुंबई गई थी। उस दौरान सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने और गहन जांच-पड़ताल के बाद यह फैसला लिया गया।

    तीखी बहस के बाद किया हमला

    दरअसल, आरोपी चेतन सिंह की तबीयत खराब थी, जिस कारण उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी मीणा ने छुट्टी मांगी थी। हालांकि, मीणा ने उन्हें छुट्टी देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों में काफी बहस छिड़ गई थी। काफी समय तक बहस होने के बाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी चेतन सिंह ने अपने वरिष्ठ अधिकारी मीणा पर गोली चला दी।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: गोतस्करी करने वालों के घर पर मेव समाज चलवाएगा बुलडोजर, जुर्माना लगाने के साथ किया जाएगा बहिष्कार

    हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

    साथ ही, आरोपी ने तीन अन्य यात्रियों पर भी गोली चल दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में यात्रियों द्वारा मीरा रोड स्टेशन के पास ट्रेन की चेन खींचने के बाद भागने की कोशिश करते समय उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: पेट्रोल पंप संचालकों की प्रदेशव्यापी हड़ताल, आज से 48 घंटे तक नहीं मिलेगा फ्यूल; सरकार के सामने रखी ये मांगें