Rajasthan: गोतस्करी करने वालों के घर पर मेव समाज चलवाएगा बुलडोजर, जुर्माना लगाने के साथ किया जाएगा बहिष्कार
गोकशी और गोतस्करी करने वालों के बारे में सूचना देने वालों को मेव पंचायत की ओर से 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने बताया कि गोकशी व गोतस्करी के खिलाफ समाज प्रशासन के साथ रहेगा। शनिवार को तिजारा-खैरथल जिले में हुई मेव समाज की महापंचायत में गोतस्करी एवं गोकशी नहीं करने और गोमांस नहीं खाने की शपथ भी दिलाई गई।

नरेंद्र शर्मा, जयपुर। राजस्थान में अब गोतस्करी व गोकशी करने वालों की खैर नहीं। शनिवार को मेव समाज की महापंचायत में निर्णय लिया गया कि अब गोतस्करी, गोकशी व गोमांस खाने वालों पर 21 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही निर्धारित किए गए नियमों को तोड़ने वालों के घरों पर पंचायत खुद ही बुलडोजर चलवाएगी।
गोकशी और गोतस्करी करने वालों के बारे में सूचना देने वालों को मेव पंचायत की ओर से 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने बताया कि गोकशी व गोतस्करी के खिलाफ समाज प्रशासन के साथ रहेगा। शनिवार को तिजारा-खैरथल जिले में हुई मेव समाज की महापंचायत में गोतस्करी एवं गोकशी नहीं करने और गोमांस नहीं खाने की शपथ भी दिलाई गई। मेव समाज ने इनकी बिक्री नहीं करने का भी निर्णय लिया है।
पंचायत में तय किया गया कि गोतस्करी करने वालों पर एक लाख, गोकशी करने वालों पर डेढ़ लाख, गोमांस खाने वालों पर 21 हजार और गोमांस की बिक्री करने वालों पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाने के साथ ही उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। जुर्माने में वसूली गई रकम का उपयोग समाज के कार्यक्रमों में किया जाएगा।
पंचायत में मेव समाज के लोगों ने कहा, पिछले दिनों गोमांस की मंडी लगने की बात सामने आने के बाद समाज को नीचा देखना पड़ा है। यह समाज के लिए उचित नहीं है। गोतस्करी व गोकशी करने वालों के बारे में सूचना देने के लिए पंचायत सामाजिक कार्यकर्ता तैनात करेगी। पंचायत में मेव समाज के प्रमुख नेता शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान और हरियाणा के मेवात इलाकों में गोकशी व गोतस्करी की घटनाएं काफी होती है। प्रदेश में पकड़े जाने वाले अधिकांश गोतस्कर मेव समाज के सामने आते हैं। ऐसे में अब समाज ने सामूहिक रूप से निर्णय कर गोतस्करी, गोकशी व गोमांस खाने वालों के खिलाफ सख्ती की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।