जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कर्मचारियों को भेजा गया बाहर; मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड टीम
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया है और परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुबह करीब 11 बजे यह मेल आया था जिसके बाद पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को अपने घेरे में ले लिया है और बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गई है। परिसर को खाली करवा दिया गया है।

पीटीआई, राजस्थान। जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को गुरुवार को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल आने के बाद जयपुर जिला कलेक्ट्रेस परिसर को खाली करवा दिया गया है और बम निरोधक दस्ता वहां पहुंचकर परिसर की जांच में जुट गया है।
एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मेल के जरिए कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल किसने और कहां से भेजा है, इसकी जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे यह मेल प्राप्त हुआ था।
डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में सर्च अभियान पूरा होने के बाद ही परिसर को खोला जाएगा। फिलहाल मेल की जांच की जा रही है। यह मेल कलेक्ट्रेट के ऑफिशियिलय मेल आईडी पर आया था।
स्कूल और अस्पताल को भी मिल चुकी है धमकी
बता दें, इससे पहले जयपुर में स्कूल और अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। कलेक्ट्रेट परिसर को मिली धमकी के बाद सभी कर्मचारियों को परिसर से बाहर कर दिया गया है और बिल्डिंग को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है।
सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर की जांच की जा रही है।
Rajasthan News: राजस्थान में वक्फ विधेयक के विरोध में प्रदर्शन, बिल को बताया संविधान के खिलाफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।