जयपुर में सरकारी इंजीनियर के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, होटलों में रुकने में 45 लाख रुपये खर्च किए
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीना के परिसरों की तला ...और पढ़ें

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एसीबी ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) हरिप्रसाद मीणा के आवास सहित पांच ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति पकड़ी है।
एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि छापेमारी में आरोपी इंजीनियर के पास चार करोड़ की संपत्ति मिली है, जो सरकारी सेवा में प्राप्त आय से लगभग 200 प्रतिशत अधिक है। अधिकारी के मुताबिक विदेशों में घूमने का शौकीन इंजीनियर कई लग्जरी फ्लैट और फॉर्म हाउस का मालिक है।
कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक
मीणा के पास दो ऑडी कारें, एक महिंद्रा स्कार्पियो, एक फोर्ड एंडेवर, एक रॉयल एनफील्ड बुलेट के अलावा कई कृषि भूमि के कागजात मिले हैं। मीणा ने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में रुकने में करीब 45 लाख रुपये खर्च किए हैं। उसने जयपुर के अलावा दौसा में भी जमीनों में निवेश किया है।
इसके साथ ही उसने लालसोट में एक लग्जरी फार्म हाउस भी बना रखा है। आरोपित और उसके परिवार जनों के 19 बैंकों में खाते मिले हैं, जिनसे करोड़ों का लेनदेन हुआ है। फिलहाल मीणा से उसके जगतपुरा स्थित घर पर पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी पर्दाफाश हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।