Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर उनके घर छापेमारी हुई तो...', Shah Rukh-सलमान के घर इनकम टैक्स रेड के सवाल पर Ajay Devgn ने दिया ऐसा जवाब

    अजय देवगन एक बार फिर से इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक बनकर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म रेड-2 का धमाकेदार ट्रेलर ऑडियंस के सामने आया। मीडिया से बातचीत के दौरान जब अभिनेता से ये पूछा गया कि अगर उनके दोस्त शाह रुख और सलमान खान के घर पर कभी इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो वह क्या करेंगे। जिसका अभिनेता ने मजेदार जवाब दिया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 08 Apr 2025 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    अजय देवगन का शाह रुख-सलमान के घर रेड पड़ने पर मजेदार जवाब/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में रेड का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसमें अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार अदा किया था। ये फिल्म 1980 में घटित सरदार इंदर सिंह से जुड़े रियल केस पर आधारित थी। मूवी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 150  करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसी किरदार को अजय देवगन एक बार फिर से 7 साल बाद निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इनकम टैक्स के सफलतापूर्वक 74 केस सोल्व करने के बाद अब अभिनेता अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा 75वां केस सुलझाने की तैयारी हैं। रेड 2 में इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार अदा करने के लिए तैयार अजय देवगन से जब ये पूछा गया कि अगर शाह रुख खान और सलमान खान के घर पर रेड पड़ेगी तो वह क्या करेंगे? अपने सेंस ऑफ हयूमर के लिए मशहूर अजय देवगन ने इस सवाल का ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। 

    शाह रुख-सलमान के घर पर रेड पड़ने पर अजय देवगन करेंगे ये काम

    अजय देवगन और रितेश देशमुख ने अपनी फिल्म 'रेड' के ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज करने के साथ-साथ इसका एक इवेंट भी रखा। इस दौरान अभिनेता से कई तरह के सवाल किए गए। इसी में से एक सवाल शाह रुख खान और सलमान खान के घर पर इनकम टैक्स की रेड से जुड़ा हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 से कट गया Ileana D'Cruz का पत्ता, इस एक्ट्रेस ने छीन ली Ajay Devgn की फिल्म

    शाह रुख खान-सलमान खान के घर पर इनकम टैक्स की अगर रेड पड़ेगी तो अजय देवगन क्या करेगे, इस  सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा,

    "मैं फिल्म में ऑफिसर का किरदार निभा रहा हूं। मैं उनके घर में सच में नहीं जाऊंगा। अगर उनके घर पर कभी रेड पड़ती है तो मैं अपने घर पर ही बैठा रहूंगा। मैं कुछ भी मैनेज नहीं कर सकता"। 

    raid 2

    Photo Credit- X Account 

    सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी रेड 2? 

    रेड 2 की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन जहां अमय पटनायक बने हैं, तो वहीं रितेश देशमुख 'एक विलेन' के बाद फिर से नेगेटिव भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे। वह मूवी में दादा भाई की भूमिका निभा रहे हैं।

    raid 2

    Photo Credit- Instagram 

    उनके अलावा मूवी में वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इन तीनों मुख्य कलाकारों के अलावा रेड 2 में सौरभ शुक्ला फिर से ताऊ जी बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस बार सुनील शेट्टी भी रेड 2 की स्टारकास्ट को ज्वाइन कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Teaser: अमय पाठक के रचे चक्रव्यूह से कैसे बचेंगे दादा भाई? Ajay Devgn की रेड 2 का आ गया धांसू टीजर