Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फौजी बन एक-एक दुश्मन से बदला लूंगी...', झुंझुनूं के लाल सूबेदार सुरेंद्र मोघा की शहादत के बाद बेटी ने बदला लेने की ठानी

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sun, 11 May 2025 04:42 PM (IST)

    Martyr Surendra Mogha झुंझुनूं के मंडावा गांव में शहीद सूबेदार सुरेंद्र मोघा के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर गम और गर्व का माहौल रहा। पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए वीर सपूत को ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। उनकी बेटी वर्तिका ने कहा “मुझे पिता की शहादत पर गर्व है मैं फौजी बनकर दुश्मनों से बदला लूंगी।” गांव में ‘शहीद अमर रहें’ के नारे गूंजे।

    Hero Image
    शहीद सुरेंद्र मोघा की बेटी वर्तिका ने लिया बदला लेने का संकल्प।

    एजेंसी, झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंडावा गांव में गम का माहौल है। पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा सेक्टर में हुई गोलाबारी में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के सूबेदार सुरेंद्र मोघा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया। गांववालों ने ‘शहीद अमर रहें’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद सुरेंद्र मोघा देश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा बैठे। उनके शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र हमेशा अपने फर्ज के लिए तैयार रहते थे और देशभक्ति उनके लहू में बसी हुई थी।

    'पापा की शहादत का बदला लूंगी, एक-एक को खत्म करूंगी'

    शहीद की बेटी वर्तिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे गर्व है कि मेरे पापा दुश्मनों का खात्मा कर और देश की हिफाजत करते हुए शहीद हुए।"

    उसने बताया कि आखिरी बार रात नौ बजे पिता से बात हुई थी। "पिता जी ने कहा था कि ड्रोन मंडरा रहे हैं, लेकिन हमला नहीं कर रहे।"

    भावुक होते हुए वर्तिका ने कहा, "पाकिस्तान को पूरी तरह से मिटा देना चाहिए। मैं अपने पिता की तरह फौजी बनूंगी और एक-एक दुश्मन से बदला लूंगी। उन्हें खत्म कर दूंगी।"

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में शहीद हुआ झुंझुनूं का सपूत, उधमपुर में तैनात थे मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार