पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में शहीद हुआ झुंझुनूं का सपूत, उधमपुर में तैनात थे मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार
पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में राजस्थान के झुंझुनूं का जवान शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर)में शुक्रवार रात को किए गए हमले में जवान सुरेंद्र कुमार शहीद हो गया। जवान राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मेहरादासी के निवासी थे। वहीं जिला कलक्टर रामवतार मीणा ने बताया कि शहीद जवान सुरेंद्र के परिवार में मांपत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
जागरण संवाददाता,जयपुर। पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में राजस्थान के झुंझुनूं का जवान शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर)में शुक्रवार रात को किए गए हमले में जवान सुरेंद्र कुमार शहीद हो गया।
जवान राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मेहरादासी के निवासी थे
जवान राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मेहरादासी के निवासी थे। जवान 14 साल से भारतीय वायुसेना की चिकित्सा शाखा में चिकित्सा सहायक सार्जेंट के रूप में तैनात था। पति की शहादत का समाचार सुनकर पत्नी सीमा की तबियत बिगड़ गई,जिसे झुंझुनं जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शहीद जवान सुरेंद्र के परिवार में मां,पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं
जिला कलक्टर रामवतार मीणा ने बताया कि शहीद जवान सुरेंद्र के परिवार में मां,पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। सुरेंद्र के पिता भी केंद्रीय रिवर्ज पुलिस फोर्स में थे।
शहीद जवान के चाचा सुभाष ने कहा,सुरेंद्र गांव के युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करता था। उन्होंने कहा,सुरेंद्र तो शहीद हो गया,लेकिन अब पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए। पाक के दो टूकड़े होने चाहिए ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।