Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की सीमा के पास पहुंच गए राफेल और सुखोई, वायुसेना ने शुरू किया दो दिवसीय अभ्यास; NOTAM जारी

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:47 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो दिवसीय युद्धाभ्यास कर रही है। इस अभ्यास में राफेल मिराज 2000 और सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं। यह अभ्यास शनिवार दोपहर से शुरू होकर रविवार रात तक चलेगा। पिछले महीने भारत ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सबक सिखाया था जिसके बाद यह युद्धाभ्यास हो रहा है।

    Hero Image
    शनिवार दोपहर से शुरू होकर अगले दिन रविवार रात समाप्त होगा अभ्यास (फोटो: पीटीआई)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप भारतीय वायुसेना शनिवार से बड़े पैमाने पर अभ्यास कर रही है। इस दो दिवसीय अभ्यास के लिए नोटिस टू एयरमैन जारी किया गया है। वायुसेना का यह नियमित अभ्यास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिस टू एयरमैन के अनुसार, यह हवाई अभ्यास शनिवार दोपहर 3:30 बजे शुरू होकर अगले दिन रविवार को रात 9:30 बजे समाप्त होगा। इस अवधि के दौरान निर्धारित क्षेत्र के ऊपर वायु क्षेत्र को प्रतिबंधित किया जाएगा ताकि हवाई संचालन की सुरक्षित और निर्बाध कार्यान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके।

    राफेल और सुखोई भी होंगे शामिल

    भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस युद्धाभ्यास में राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 जैसे अग्रिम लड़ाकू विमान शामिल होंगे। निगरानी प्लेटफॉर्म और अन्य सहायक प्रणाली भी शामिल होंगी। वायुसेना का यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है, जब पिछले महीने भारत ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सबक सिखाया था।

    22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने सात मई को पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानो को निशाना बनाकर हमला किया था। इसके बाद दोनों देशों में संघर्ष बढ़ गया था और फिर दस मई को संघर्ष विराम हो गया था।

    यह भी पढ़ें: भारत में बनेगी राफेल की रीढ़, डसॉल्ट और टाटा के बीच बड़ा समझौता; जानें सब कुछ