IIT बाबा ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने पूछे सवाल, तो कहा- 'मैं गांजा के नशे में था'
IIT बाबा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उनके खिलाफ जयपुर में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि ये (IIT बाबा) आत्महत्या कर सकते हैं। हम मौके पर पहुंचे तो इन्होंने (IIT बाबा) कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है। पुलिस ने आईआईटी बाबा खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस समय आईआईटी बाबा (अभय सिंह) की खूब चर्चा की जा रह है। अब एक बार फिर आईआईटी बाबा चर्चा में आ गए हैं। उनके खिलाफ जयपुर में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिप्रा पथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आईआईटी बाबा एक होटल में रुके हुए थे और उन्होंने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
दावा किया गया कि आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी भी दी। इसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची, इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने आईआईटी बाबा से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी भी ली।
जानिए पूरा प्रकरण
दरअसल, दावा किया जा रहा है कि आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह जयपुर के होटल में ठहरे थे। इस दौरान उन्होंने हंगामा किया और सुसाइड करने की धमकी दी। जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली शिप्रा पथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आईआईटी बाबा से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आईआईटी बाबा ने बताया कि वह गांजे के नशे में थे। नशे की हालत में उन्होंने क्या बोला उसका उनको पता नहीं है। उन्होंने पुलिस को पास में रखा गांजा भी दिखाया। पुलिस ने उनके पास से गांजा को जब्त कर लिया इसके साथ ही NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के SHO राजेंद्र गोदारा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हमें सूचना मिली थी कि ये(IIT बाबा) आत्महत्या कर सकते हैं। हम मौके पर पहुंचे तो इन्होंने(IIT बाबा) कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है। गांजा पीना और रखना अपराध है। NDPS एक्ट के तहत गांजा पाए जाने पर वह जब्त किया गया और मौके पर उन्हें(IIT बाबा) गिरफ्तार किया गया। चूकी गांजा काफी कम मात्रा में पाया गया था तो उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। तहकीकात में जब भी जरूरत पड़ेगी तो वापस उन्हें हाजिर होना पड़ेगा।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Baba Abhay Singh aka IIT Baba, says, "I have nothing to say about it as of now. It's my birthday, and I want to be happy today." https://t.co/dAHkw551ZP pic.twitter.com/HDYp8CT3tk
— ANI (@ANI) March 3, 2025
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia को बड़ी राहत, एक शर्त पर 'द रणवीर शो' शुरू करने की छूट; SC ने केंद्र को भी दिए अहम निर्देश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।