Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा, चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

    Lok Sabha Election 2024 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं। इस दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य चुनाव समिति की बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके बाद दोपहर बाद उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी और शाम को राज्य की राजधानी जयपुर में प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक होगी।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 20 Feb 2024 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइळ फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य चुनाव समिति की बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दोपहर बाद उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी और शाम को राज्य की राजधानी जयपुर में प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक होगी।

    मुख्यमंत्री ने किया अमित शाह का स्वागत 

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी ने बीकानेर हवाईअड्डे पर शाह का स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे सभा स्थल के लिए रवाना हो गये। शाह अपनी यात्रा के दौरान तीन "क्लस्टरों" पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनमें जयपुर, उदयपुर और बीकानेर की तीन लोकसभा सीटें शामिल हैं।

    भाजपा की नजर 25 लोकसभा सीटें जीतने पर

    शाह अपनी यात्रा के दौरान तीन 'क्लस्टरों' पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनमें जयपुर, उदयपुर और बीकानेर की तीन लोकसभा सीटें शामिल हैं। पिछले साल दिसंबर में राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 115 सीटें जीतकर सत्ता में आई भाजपा की नजर अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव में रेगिस्तानी राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतने पर है।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान में तैयार हुआ ओम आकार का दुनिया का पहला मंदिर, सीएम भजनलाल शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन