Rajasthan News: पैलेस आन व्हील्स की तर्ज पर शुरू होगी हेलीकाप्टर टैक्सी सेवा
Rajasthan News पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौर और निगम के निदेशक वीपी सिंह ने बताया कि हेलीकाप्टर मार्ग में जयपुर उदयपुर कोटा सवाईमाधोपुर और ...और पढ़ें

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम अब प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर हेलीकाप्टर से यात्रा करवाने की योजना बना रहा है। बुधवार को निगम के निदेशक मंडल की बैठक में इस पर सहमति बनी। बैठक में शाही रेलगाड़ी पैलेस आन व्हील्स की तर्ज पर हेलीकाप्टर टैक्सी सेवा प्रारंभ करने का फैसला हुआ। निजी टूर आपरेटर की तर्ज पर निगम भी पैकेज टूर करवाएगा। इसके तहत पर्यटक निगम की कार में बैठकर ही प्रदेश में भ्रमण कर सकेंगे।
इन पर्यटक स्थलों की कर सकेंगे यात्रा
पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौर और निगम के निदेशक वीपी सिंह ने बताया कि हेलीकाप्टर मार्ग में जयपुर, उदयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर और पुष्कर सहित प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग से अनुमति ली जाएगी। निगम के होटलों का स्वरूप भी निखारा जाएगा। उन्होंने बताया कि शाही रेलगाड़ी को दुनियाभर के पर्यटक पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि शुरुआती महीनों में ही पैलेस आन व्हील्ह के संचालन से राज्य सरकार को सवा करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। भविष्य में इसके बढ़ने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।