Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: पुलिस से घिरा देख 'भेड़िया' ने खुद को मारी गोली, हरियाणा के गैंगस्टर का राजस्थान में ऐसे हुआ खात्मा

    Updated: Tue, 14 May 2024 06:27 PM (IST)

    राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सिंघाना में हरियाणा के गैंगस्टर संजय उर्फ भेड़िया ने पुलिस से घिरता हुआ देखकर खुद को गोली मार ली। हरियाणा पुलिस संजय का पीछा करते हुए झुंझुनूं जिले के खानपुर के निकट पहुंची थी । खुद को पुलिस से चारों तरफ से घिरा हुआ देखकर संजय ने अपनी कनपटी पर पिस्टल से गोली मार ली।

    Hero Image
    हरियाणा के गैंगस्टर संजय ने राजस्थान में खुद को गोली मारी। प्रतीकात्मक फोटो।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सिंघाना में हरियाणा के गैंगस्टर संजय उर्फ भेड़िया ने पुलिस से घिरता हुआ देखकर खुद को गोली मार ली। हरियाणा पुलिस संजय का पीछा करते हुए झुंझुनूं जिले के खानपुर के निकट पहुंची थी। खुद को पुलिस से चारों तरफ से घिरा हुआ देखकर संजय ने अपनी कनपटी पर पिस्टल से गोली मार ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 से अधिक दर्ज थे मामले

    घटना के बाद पुलिस ने संजय को सिंघाना सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजय हरियाणा में चरखी दादरी का निवासी था। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। उसके खिलाफ लूट, अपहरण, मारपीट सहित 20 से अधिक मामले हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं।

    खुद की कनपटी पर मारी गोली

    सिंघाना पुलिस थाना अधिकारी विधाधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा की एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि संजय सिंघाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस पर टीम ने वहां दबिश दी थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बहादुरगढ़ एसटीएफ ने सिंघाना तहसील में स्थित बूटीनाथ आश्रम के निकट संजय को घेर लिया। खुद को देखकर संजय ने हवाई फायरिंग की। वह खेत में भागने लगा। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर तक उसका पीछा किया। पुलिस ने संजय को चारों तरफ से घेर लिय तो करीब 12 बजे उसने खुद की कनपटी पर गोली मार ली।

    ठेकेदारों से वसूलता था रंगदारी

    पुलिस के अनुसार, संजय चरखी दादरी जिले में क्रेशर ठेकेदारों से रंगदारी, लूट और अपहरण करता था। वह महेंद्रगढ़ व बहादुरगढ़ जिलों में भी सक्रिय था। साल, 2020 में उसने क्रेसर ठेकेदार सोमवीर घसौला पर फायरिंग की थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस कुछ दिन से उसके पीछे लगी हुई थी, जब इसकी संजय को जानकारी मिली तो वह हरियाणा छोड़कर पहले दिल्ली और फिर राजस्थान के झुंझुनूं में पहुंचे गया।

    सोमवीर पर फायरिंग का मास्टरमाइंड लोहारू निवासी प्रक्षित और भिवानी निवासी विकास थे। पुलिस उन्हे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। संजय फरार चल रहा था। सजय आईटीआई पास था। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई और मजदूरी करते हैं।

    यह भी पढ़ेंः

    Lok Sabha Election: मतदान का आंकड़ा 48 घंटे में जारी करने की मांग पर सुनवाई करेगा SC, ADR ने दायर की है याचिका

     'प्रधानमंत्री के भाषा में तो...', कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया धनतंत्र चलाने का आरोप; जयराम रमेश ने लोकतंत्र पर ये क्या बोल दिया?