Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रधानमंत्री के भाषा में तो...', कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया धनतंत्र चलाने का आरोप; जयराम रमेश ने लोकतंत्र पर ये क्या बोल दिया?

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 14 May 2024 04:52 PM (IST)

    Lok Sabha Elections 2024 कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंत्र के बजाए धनतंत्र चला रही है। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की कोई भी लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित कई नेता कह रहे हैं कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि केंद्र सरकार लोकतंत्र के बजाए धनतंत्र चला रही है।

    Hero Image
    कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया धनतंत्र चलाने का आरोप

    एएनआई, भुवनेश्वर। Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंत्र के बजाए धनतंत्र चला रही है। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की कोई भी लहर नहीं है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र पर लगाया धनतंत्र चलाने का आरोप

    भुवनेश्वर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित कई नेता कह रहे हैं कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि केंद्र सरकार लोकतंत्र के बजाए धनतंत्र चला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नारे हाथ बदलेगा हाला पर कायम है और पार्टी संविधान बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है।

    संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं चुनावः रमेश

    उन्होंने कहा कि हम यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। हमने लोकसभा चुनावों के लिए 5 'न्याय' दिए हैं। हमने विधानसभा चुनावों के लिए भी 10 वादे किए हैं।

    कांग्रेस नेता ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषणों से साफ तौर पर लग रहा है कि वह भ्रमित हैं और कभी अदाणी तो कभी अंबानी की बात करते हैं तो कभी हिंदू-मुस्लिम, मुस्लिम लीग और मंगलसूत्र की। उन्हें समझ आ गया है कि किसान, युवा, मजदूर, महिलाएं और पिछड़ा वर्ग उनसे परेशान है।

    बदलाव का आ गया है समय

    जयराम रमेश ने इस चुनाव को अहम करार देते हुए कहा कि लोकसभा का यह चुनाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और पिछले दशक में हमने जो देखा है, उससे हम मानते हैं कि बदलाव का समय आ गया है। 

    यह भी पढ़ेंः 

    Sushil Modi Death: 'बिहार में खिलाया कमल...', सुशील मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री ने याद किया आपातकाल का ये किस्सा

    Sushil Modi Passes Away: सुशील मोदी की निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि